गरबा करते झूमीं Akshara Singh, फैंस बोले- अब Pawan Singh को नचाओ तो जानें
एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का नया गरबा, डांडिया स्पेशल गाना "चांद की चकोरी" रिलीज हो गया है। दर्शकों को ये म्यूजिक वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। इस सॉन्ग ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है।
| Published : Oct 01 2024, 04:45 PM IST / Updated: Oct 01 2024, 05:20 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
1 अक्टूबर को Akshara Singh के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए "चाँद की चकोरी" को 25 हजार व्यूज मिल चुके हैं।
नवरात्रि के ठीक पहले रिलीज में रखते हुए रिलीज गाने ने माता के भक्तों फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।
गाने में अक्षरा सिंह एकदम नए लुक में दिखाई दे रही हैं। ट्रेडीशनल ड्रेस और गरबा पर एक्ट्रेस की धमाकेदार प्रस्तुति इस गाने को खास बनाती है।
अक्षरा के जबरदस्त डांस मूव्स और दिलकश आवाज ने लोगों को अट्रेक्ट किया है। अक्षरा के अंदाज ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। त्योहारों के बीच डांडिया और गरबाके लिए ये एकदम हिट सॉन्ग बन गया है।
इस गाने की हिमानी कपूर ने लिखा है। रियलिटी शो विनर प्राजक्ता शुक्रे ने इसका संगीत तैयार किया है। म्यूजिक वीडियो को अलीशा सिंह ने डायरेक्ट किया है।
अक्षरा ने फैंस से अपील की है कि डांडिया और गरबा पसंद करने वाले इस सॉन्ग पर जरुर अपने स्टेप्स ट्राय करें। उन्हें सच में बहुत आनंद आने वाला है।
देखें चांद की चकोरी का तड़कता भड़कता गाना-