- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- नीलम गिरी को अंगड़ाई लेता देख अरविंद अकेला कल्लू का डोला मन, 'भूलैल तोहर नथिया' को मिल रहे बंपर व्यूज़
नीलम गिरी को अंगड़ाई लेता देख अरविंद अकेला कल्लू का डोला मन, 'भूलैल तोहर नथिया' को मिल रहे बंपर व्यूज़
एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी इंडस्ट्री में अरविंद अकेला कल्लू ( Arvind Akela Kallu ) की बहुत तेजी से फैन फॉलोइंग बढ़ी है। नीलम गिरी ( Neelam Giri ) भी इस लिस्ट में शुमार हो गई हैं। कल्लू के साथ नीलम की अदाएं दर्शकों को दीवाना बना रही है।

भूलैल तोहर नथिया में दोनों के डांस ने दर्शकों को किया प्रभावित
अरविंद अकेला कल्लू और नीलम गिरी सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन कपल में शुमार किए जाने लगे हैं। कल्लू और नीलम अपने नए डांस नंबर सॉन्ग 'भूलैल तोहर नथिया' ( Bhulail Tohar Nathiya ) में एक बार दर्शकों को लुभाते हुए नज़र आ रहे हैं ।
कल्लू और नीलम गिरी ने किया कई सॉन्ग में साथ काम
'भूलैल तोहर नथिया' में अरविंद अकेला कल्लू और नीलम गिरी अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से दिल जीत लिया । इससे पहले, दोनों ने कई चार्टबस्टर ट्रैक पर एक साथ काम किया है।
देखें म्यूजिक वीडियो-
भूलैल तोहार नथिया' की स्टार कास्ट
भूलैल तोहार नथिया' को शिवानी सिंह और अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी आवाजें दी हैं । इस गीत को प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है । इस वीडियो में, दोनों कलाकारों ने अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स से दर्शकों को प्रभावित किया है ।
नीलम गिरी का वर्क फ्रंट
नीलम गिरी की अपकमिंग लिस्ट में 'इज्ज़त घर', 'जस्ट मैरिड', 'रिश्तों का बटवारा', 'घर परिवार', 'मास्टरजी आई लव यू' और 'यूपी-61 लव स्टोरी' गोरखपुर' जैसी फिल्में हैं ।
अरविंद अकेला कल्लू का वर्क फ्रंट
अरविंद अकेला कल्लू के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी लिस्ट में 'शादी बाय चांस', 'शादी मुबारक', 'कल्लू की दुल्हनिया', 'आन बन शान', 'शादी मुबारक' और 'राम अब्राम' जैसी कई भोजपुरी फिल्में हैं।
ये भी पढ़ें -
पवन सिंह ने स्मृति सिन्हा के साथ किया जमकर रोमांस, 'बेवफा सनम' का 'पिपरा के पटवा' गाना हुआ रिलीज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।