- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- निरहुआ ने शुभी शर्मा के साथ किया ज़बरदस्त रोमांस, 'पाला में लगा के कड़ी' सांग पर टूट पड़े दर्शक, देखें 8 तस्वीरें
निरहुआ ने शुभी शर्मा के साथ किया ज़बरदस्त रोमांस, 'पाला में लगा के कड़ी' सांग पर टूट पड़े दर्शक, देखें 8 तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और शुभी शर्मा का NH3 मूवी का सांग 'पाला में लगा के कड़ी' दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। निरहुआ और शुभी दोनों इस गाने में बेडरूम में जमकर रोमांस करते दिख रहे हैं।
'पाला में लगा के कड़ी' ( Pala Mein Laga Ke Kadi) सांग में निरहुआ और शुभी बेडरूम का रोमांस देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं।
भोजपुरी हिट 'पाला में लगा के कड़ी' ने इंटरनेट पर कोहराम मचाकर रखा है। पूरे गाने में शुभी शर्मा के सेंसटिव इमोशंस और सेक्सी एटीट्यूड मंत्रमुग्ध कर देने वाले हैं।
शुभी शर्मा का सेंसुअस डांस निरहुआ को उकसा रहा है। दोनों अपने एनर्जेटिक डांस के जरिए दर्शकों को लुभा रहे हैं।
भोजपुरी स्टार निरहुआ और शुभी शर्मा के बीच स्क्रीन पर एक बेहतरीन कनेक्शन है जो फैंस का पसंदीदा बन गया है।
निरहुआ और शुभी शर्मा भोजपुरी सिनेमा के दो सबसे फेमस एक्टर्स हैं । उनके बीच की कैमेस्ट्री बहुत ज़बरदस्त हैं। वीडियो देखने के लिए लिंक करें -https://www.youtube.com/watch?v=snt92iWwgw0
'पाला में लगा के कड़ी' गाने की सक्सेस में रजनीश मिश्रा का भी बड़ा कंट्रीब्यूशन है, रजनीश ने इस गीत को लिखा है । श्याम देहाती ने इसका संगीत तैयार किया है।
एनची 3 फिल्म के पाला में लगा के कड़ी सांग को आलोक कुमार सिंह और प्रियंका सिंह ( Alok Kumar, Priyanka Singh ) ने आवाज़ दी हैं।
'पाला में लगा के कड़ी' गााने को याशी म्यूजिक (Yashi Music) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।
ये भी पढ़ें-
सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की नई फिल्म के सेट की तस्वीरें वायरल, दो एक्ट्रेस संग कर रहे शूटिंग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।