- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- मर्डर मुबारक से करिश्मा कपूर की सेकंड इनिंग होगी शुरु, 12 साल के गैप को नहीं मानती वापसी
मर्डर मुबारक से करिश्मा कपूर की सेकंड इनिंग होगी शुरु, 12 साल के गैप को नहीं मानती वापसी
एंटरटेनमेंट डेस्क । करिश्मा कपूर एक लंबे अंतराल के बाद किसी फिल्म में नज़र आएंगी । उनकी मर्डर मुबारक मूवी की शूटिंग जोरशोर से जारी है। वहीं करिश्मा की वापसी जैसे शब्दों से सहमत नहीं हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वापसी शब्द 'पैक और पार्सल किया जाना चाहिए'।
- FB
- TW
- Linkdin
वापसी का नहीं लगाए लेबल
करिश्मा कपूर एक दशक से लंबे अंतराल के बाद ऑनस्क्रीन मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं। वहीं उन्होंने इस बारे में बात करते हुए जोर देकर कहा कि यह सिर्फ एक एक्टर का काम पर लौटना है और इसे वापसी के रूप में लेबल नहीं किया जाना चाहिए।
12 साल बाद साइन की नई मूवी
करिश्मा वेब शो में जरुर काम कर रही हैं लेकिन वह तकरीबन 12 साल बाद फिल्म मर्डर मुबारक में नजर आएंगी जो 2024 में रिलीज होने वाली है।
मर्डर मुबारक में सारा अली खान के साथ आएंगी नज़र
मर्डर मुबारक को होमी अदजानिया ने डायरेक्टर किया है। इसमें सारा अली खान ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया हैं।
डेंजरस इश्क 12 साल पहले हुई थी रिलीज़
मर्डर मुबारक से पहले, करिश्मा की आखिरी फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई थ्रिलर डेंजरस इश्क थी। इस फिल्म में जिमी शेरगिल, रजनीश दुग्गल और दिव्या दत्ता ने भी अहम रोल निभाए थे ।
वापसी शब्द को करें पैक और पार्सल
करिश्मा से उनकी वापसी को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "हे भगवान। वापसी शब्द, ऑनेस्टी से कहूं तो इस जैसे शब्दों को पैक और पार्सल किया जाना चाहिए। हम एक्टर्स के साथ ऐसा न करें।
आम लोगों की तरह करें एक्टर से भी व्यवहार
करिश्मा ने आगे कहा कि आप मुझे बताएं, जब कोई एक गैप के के बाद ऑफिस आता है तो क्या वह कॉर्पोरेट वर्ल्ड में वापसी कर रहा है ? लोग उस पर्सन के साथ सामान्य व्यवहार करते हैं ।
'वापसी' का लेबल लगाना सही नहीं
मुझे लगता है कि एक्टर्स के साथ भी यही तरीका अपनाना चाहिए, चाहे वे पुरुष या महिला हैं। लेकिन खास तौर फीमेल एक्टर्स को तत्काल 'वापसी' लेबल लगा दिया जाता है।
चार शिफ्टों में कती थी काम
करिश्मा ने बताया कि मेरे बच्चे छोटे थे। मैं घर पर रहना चाहती थी । मैंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। मैंने एक के बाद एक कई फिल्में की हैं। मैंने कई सालों तक एक दिन में चार शिफ्ट और एक दिन में तीन शिफ्ट में भी काम किया है।
एक साल में दी 8 से 10 फिल्में
उस दौरान मेरी हर साल 8 से 10 फिल्में रिलीज होतीं। मैंने बहुत काम किया था और मुझे लगता है कि यह एक तरह के बर्नआउट तक पहुंच गया था।”
लंबा शेड्यूल नहीं कर सकती शूट
करिश्मा ने आगे यह भी कहा कि मैंने "इसे जारी नहीं रखा", मैं 100 दिनों के लंबे आउटडोर शूट शेड्यूल के लिए नहीं जाना चाहती थी । अब मेरे लिए शूटिंग के लिए बेहतर कंडीशन है, इस वजह से मैं इसे कर पा रही हूं।