सार

पवन सिंह और आम्रपाली दुबे ( Pawan Singh & Amarpali Dubey ) का गाना 'राते दिया बुताके' वायरल! 633 मिलियन व्यूज पार। इनकी केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, देखें वीडियो!

Pawan Singh and Amrapali Dubey's bedroom romance goes viral : पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं, वहीं आम्रपाली दुबे को ब्यूटी क्वीन कहा जाता है। अब जब दोनों साथ हो तो फिल्म हो या गाना, उसपर दर्शक टूट पड़ते हैं। ये दोनों भोजपुरी मूवी सत्या में साथ दिखाई दिए थे, फिल्म तो सुपरहिट हो गई, वहीं इसका एक गाना तो यूट्यूब की तहखाने में हीरा जैसा चमक बिखेर रहा है। 

भोजपुरी दर्शकों का फेवरेट बना 'राते दिया बुताके पिया क्या-क्या किया'

जी हां हम बात कर रहे हैं, 'राते दिया बुताके पिया क्या-क्या किया' गाने की । ये सॉन्ग बीते 7 सालों में 633 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है। इस पर एक लाख सत्रह हजार से ज्यादा कॉमेन्ट भी किए गए हैं। वहीं 1.8 मिलियन लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है। 

पवन सिंह के साथ आम्रपाली दुबे ने लचकाई जमके कमर
दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सबसे हिट जोड़ी मानी जाती है। वही एक समय पवन सिंह और अक्षरा सिंह भोजपुरिया दर्शकों के फेवरेट थे। लेकिन यहां तो जोड़ी एकदम बदल गई हैं। पवन सिंह और आम्रपाली दुबे ने अपनी अदाओं से दर्शकों को एकदम नया टेस्ट दिया है। दोनों के डांस मूव्स ऐसे हैं कि एक एक ठुमके पर दर्शक अपना दिल हार बैठते हैं। गाने को बेहतरीन लोकेशन पर फिल्माया गया है। वहीं म्यूजिक की रिदम भी बेहद शानदार है, जिसपर अब खूब रील बनाई जा रही है।

YouTube video player

 

Film ( मूवी ) :- Satya ( सत्या )

Song ( गीत ) :- Raate Diya Butake ( राते दिया बुताके पिया )

StarCast ( फीचर ) :- Pawan Singh & Amarpali Dubey ( पवन सिंह और आम्रपाली दुबे )

Singer ( गायक ) :- Pawan Singh & Indu sonali ( पवन सिंह, इंदु सोनाली )

Lyrics ( गीतकार ) :- Sumit Singh Chandravanshi ( सुमित सिंह चंद्रवंशी )

Music Director ( कंपोजर ) :- Chhote Baba ( छोटे बाबा )

Director ( निर्देशक ) :- Sujeet Kumar Singh ( सुजीत कुमार सिंह )

Choreographer ( कोरियोग्राफर ) :- Ramdevan ( रामदेवन )