Bigg Boss Tamil 9 Winner दिव्या गणेश कौन हैं, कितनी रकम लेकर शो से घर लौटीं
Bigg Boss Tamil Season 9 Grand Finale रविवार रात हुआ। इस दौरान दिव्या गणेश ने बाकी फाइनलिस्ट्स को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। चलिए आपको बताते हैं कि दिव्या गणेश कौन हैं? वे कितनी रकम लेकर घर लौटीं?

Bigg Boss Tamil 9 Finalists कौन-कौन थे?
'बिग बॉस तमिल सीजन 9' 5 अक्टूबर 2025 को शुरू हुआ था और 18 जनवरी 2026 को इसका ग्रैंड फिनाले हुआ। शो में कुल 24 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिनमें से दिव्या गणेश के अलावा, एक्टर सबरीनाथन, स्टैंडअप कॉमेडियन विक्कल्स विक्रम, एक्ट्रेस-मॉडल अरोरा सिंक्लेय और फोक म्यूजिक डायरेक्टर गण विनोद कुमार फिनाले में पहुंचे थे। विनोद ने फिनाले रात में 17.6 लाख रुपए लेकर विनर की रेस से बाहर होने का फैसला लिया था।
Divya Ganesh Prize Money कितनी
'बिग बॉस तमिल 9' के अंतिम दो कंटेस्टेंट में दिव्या गणेश और सबरीनाथन पहुंचे थे। होस्ट विजय सेतुपति ने जनता के वोटों के आधार पर दिव्या गणेश को विजेता घोषित किया। उन्हें 'बिग बॉस' की ट्रॉफी सौंपी गई। साथ 50 लाख रुपए की प्राइज मनी भी उन्हें दी गई। इसके अलावा उन्हें मारुति सुजुकी की लेटेस्ट कार भी गिफ्ट के तौर पर दी गई। हालांकि, इस कार के मॉडल या कीमत की जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा दिव्या की फीस की जानकारी भी उपलब्ध नहीं है।
'Bigg Boss Tamil 9' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं दिव्या गणेश
'बिग बॉस तमिल सीजन 9' 105 दिन तक चला। पहले दिन इसमें 20 कंटेस्टेंट एंटर हुए थे, जबकि 4 कंटेस्टेंट्स ने 28वें दिन वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। इनमें दिव्या गणेश भी शामिल थीं, जो शो की विजेता बनीं। बाकी तीन प्राजीन, अमित और सैन्ड्रा क्रमशः 63वें, 83वें और 98वें दिन इविक्ट हो गए थे।
Bigg Boss Tamil 9 Fame Divya Ganesh कौन हैं?
'बिग बॉस तमिल 9' की विनर दिव्या गणेश पेशे से टीवी एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म 12 सितम्बर 1994 को हुआ था। वे तमिलनाडु के रामंतापुरम की रहने वाली हैं। 32 साल की दिव्या ने 2015 में शो 'Keladi Kanmani' से इंडस्ट्री में कदम रखा और बाद में टीवी पर उन्हें 'लक्ष्मी वंधाचू', 'विन्नैथंडी वरुवाया', 'सुमंगली', 'बाकियालक्ष्मी' और चेलम्मा जैसे शो में देखा गया।बाकियालक्ष्मी ही थीं जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर किया। 2019 में 'भाग्यरेखा' से तेलुगु टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा।
तमिल-तेलुगु फिल्मों में भी किया दिव्या गणेश ने काम
दिव्या गणेश ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में सपोर्टिंग रोल भी किए हैं। वे 'निन्नू वीडानी नीडानु नेने', 2019, सिंगल शंकरम स्मार्टफोन सिमरनम और अडंगथे जैसी फिल्मों में नज़र आई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 2017 में उन्होंने प्रोड्यूसर आर के सुरेश से सगाई कर ली थी। लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए। हालांकि, इसकी कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।