फिल्ममेकर किरण राव की अपेंडिक्स की सर्जरी हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अस्पताल से तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी। उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर आराम कर रही हैं।
फिल्ममेकर किरण राव ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो हॉस्पिटल में एडमिट हुई नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी सर्जरी हुई है। पहली फोटो में उन्होंने अपने हॉस्पिटल के कमरे की एक झलक दिखाई। उन्होंने कैमरे के सामने पाउट बनाते हुए एक सेल्फी भी शेयर की। किरण ने अपने हॉस्पिटल के नेम टैग की एक झलक भी दिखाई, जिस पर लिखा था - किरण आमिर राव खान। आखिरी तस्वीर में वह अस्पताल के अंदर सोफे पर बैठकर खाना खाते हुए मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं।
किरण राव क्यों हुईं हॉस्पिटल में एडमिट?
किरण ने कैप्शन में लिखा, 'मैं तो साल 2026 में जमकर पार्टी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, तभी मेरे अपेंडिक्स ने मुझे याद दिलाया कि मुझे थोड़ा रुक जाना चाहिए, गहरी सांस लेकर शुक्रगुजार होना चाहिए। मॉडर्न मेडिसिन के लिए बहुत आभार जताती हूं। मुझे अब भी समझ नहीं आ रहा कि 12 मिमी डायमीटर का वो पूरा अपेंडिक्स 10.5 मिमी कैथेटर से कैसे निकल गया। शुक्र है मैं डॉक्टर नहीं हूं। मैं डॉ. कायोमर्ज कपाडिया और पूरी सर्जिकल टीम, सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल की बेहतरीन देखभाल, इरा, पोपाये और शेफाली का मेरे प्यार और देखभाल के लिए, अस्पताल में मेरे साथ रात बिताने के मजे के लिए, मेरे दोस्तों और परिवार का, जो अक्सर मेरे फूले हुए होंठों पर हंसने आते थे। यह एलर्जी की वजह से था। दुख की बात है कि अब वो सामान्य और पहले जैसे नहीं रहे। खैर, मुझे हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और मैं घर वापस आ गई हूं, नए साल में आराम से कदम रखने के लिए तैयार हू। साल 2025 मेरे और मेरे परिवार के लिए अच्छा रहा, और उम्मीद है कि 2026 सभी के लिए दयालु, मजेदार, प्यार से भरा और बेहतर AQI वाला होगा।' वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स ने इस पर रिएक्ट किया और उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है।
ये भी पढ़ें..
New OTT Releases: 4 नई फ़िल्में, 4 वेब सीरीज, जानिए इस हफ्ते ओटीटी पर कहां क्या आ रहा?
Pranjal Dahiya कौन हैं, जो लाइव शो में बूढ़े आदमी की हरकत देख बोलीं- ताऊ कंट्रोल में रह?
कौन हैं किरण राव?
अभिनेता आमिर खान ने 2005 में किरण से शादी की और फिर 2021 में उनका तलाक हो गया। अलग होने के बाद वो अपने बेटे आजाद की मिलकर परवरिश कर रहे हैं। किरण उनकी दूसरी पत्नी थीं। किरण ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'लगान' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने 'धोबी घाट' का निर्देशन किया। वहीं 2024 में, उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' को 97वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए चुनी गई थी।
