आमिर खान ने हाल ही में बताया कि वे शाहरुख और सलमान के साथ मिलने पर पूरी रात पार्टी करते हैं। सुबह 7 बजे तक ये ड्रिंक पार्टी होती है। तीनों के बीच बेहतरीन अंडरस्टैडिंग है।
Aamir Khan Shahrukh Salman Khan Drinking : बॉलीवुड के तीनों खान यानि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की दोस्ती अब नए रंग में ढल चुकी है। उनमें अब कोई कॉम्पीटिशन नहीं है, वे सब एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहते हैं। तीनों सुपरस्टार हैं, तीनों के करोड़ो फैन हैं। तीनों के पास हजारों करोड़ की संपत्ति है। जब ये साथ मिलते हैं तो मौका बेहद खास और एंटरटेनिंग हो जाता है। हाल ही में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने लल्लन टॉप के टॉक शो में खुलासा किया है कि वे आपस में पार्टी करते हैं तो कितनी बॉटल खत्म हो जाती हैं।
रात में पीने बैठते हैं तो हो जाती है सुबह
हाल ही में एक लल्लनटॉप के एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि वे, सलमान और शाहरुख खाने के साथ बैठते हैं, तो बातों का सिलसिला लंबा खिंचता चला जाता है। वे अक्सर साथ बैठकर पूरी रात पीते हैं और सुबह तक जश्न मनाते हैं। आमिर से पूछा गया कि तीनों के बीच कितनी बॉटल खत्म हो जाती हैं। क्या एक बॉटल में सब निपट जाता है। इस पर वे थोडा़ कुटिल मुस्कान लेते हैं। फिर कहते हैं, हम लोग अक्सर मिलते हैं, पिछले 8 से 10 बार से तो हम रात में बैठते हैं, इसके बाद हमारी पार्टी सुबह 7 बजे खत्म होती है। उनसे पूछा गया कि ये सलमान के साथ..तो उन्होंने बात काटते हुए कहा कि नहीं शाहरुख के साथ भी ऐसा है।
गिनकर ड्रिंक नहीं पीते तीनों खान
आमिर ने बताया कि करियर के पीक पर शाहरुख और वे एक-दूसरे से कटे-कटे रहते थे। उस समय हम तीनों के बीच बड़ा कॉम्पीटिशन भी होता था। सब एक दूसरे की फीस जानने में लगे रहते थे। कई बार बयानबाजी की वजह एक दूसरे के साथ बातचीत भी बंद हो गई । लेकिन जब सभी में मैच्योरिटी आ गई है। सभी एक्टर इंडस्ट्री का भला चाहते हैं। इसके लिए खुलकर एक दूसरे का सपोर्ट करते हैं। हां जब मस्ती मजाक का मूड होता है, तो फिर हम गिन गिनकर ड्रिंक नहीं पीते हैं। फिर तो आने दो...आने दो की तर्ज बाटल खुलती जाती हैं।
