- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sitaare Zameen Par 100 करोड़ क्लब में शामिल, इस क्लब में आमिर खान की यह 11वीं फिल्म
Sitaare Zameen Par 100 करोड़ क्लब में शामिल, इस क्लब में आमिर खान की यह 11वीं फिल्म
'सितारे ज़मीन पर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। हालांकि, यह आंकड़ा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छुआ है। जानिए फिल्म ने दुनियाभर में कितनी कमाई की?

'सितारे ज़मीन पर' ने 4 दिन में कितनी कमाई कमाई की
'सितारे ज़मीन पर' पर चार दिन से बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही है। शानदार प्रदर्शन करते हुए डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना की इस फिल्म ने दुनियाभर में 105.17 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
भारत Vs ओवरसीज में 'सितारे ज़मीन पर' की कमाई कितनी रही
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'सितारे ज़मीन पर' ने 4 दिन में भारत में नेट 65.80 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं इसका ग्रॉस कलेक्शन 78.33 करोड़ रुपए हुआ है। वहीं, आमिर खान स्टारर इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में ग्रॉस 26.84 अरोड़ रुपए कूट लिए हैं।
दुनियाभर में 100 करोड़+ कमाने वाली आमिर खान की 11वीं फिल्म
'सितारे जमीन पर' आमिर खान की ऐसी 11वीं फिल्म बनी है, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले उनकी 10 फ़िल्में दुनियाभर में इस क्लब में शामिल हुई हैं।
'सितारे ज़मीन पर' से पहले आमिर खान की ये 10 फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में पहुंचीं
'सितारे ज़मीन पर' से पहले आमिर खान की 10 फ़िल्में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में पहुंचीं। ये फ़िल्में हैं :- दंगल (1968.03 करोड़ रुपए), सीक्रेट सुपरस्टार (875.78 करोड़ रुपए), पीके (769.89 करोड़ रुपए), धूम 3 (556.74 करोड़ रुपए), 3 इडियट्स (400.61 करोड़ रुपए), ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां (322.07 करोड़ रुपए), गजनी (189.19 करोड़ रुपए), तलाश (180.83 करोड़ रुपए), लाल सिंह चड्ढा ( 129.64 करोड़ रुपए), फना ( 102.84 करोड़ रुपए)।
2025 में कितनी बॉलीवुड फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में पहुंचीं?
2025 में 'सितारे ज़मीन पर' से पहले 7 बॉलीवुड फ़िल्में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में पहुंच चुकी हैं। ये फ़िल्में हैं:- छावा (797.34 करोड़ रुपए), रेड 2 (243.06 करोड़ रुपए), हाउसफुल 5 (252.94 करोड़ रुपए), स्काई फोर्स (168.88 करोड़ रुपए), सिकंदर (176.18 करोड़ रुपए), केसरी चैप्टर 2 ( 144.35 करोड़ रुपए), जाट ( 119.24 करोड़ रुपए)।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

