- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो एक्टर जो 26 साल से सिर्फ एक फ्रेंचाइजी के दम पर टिका, इसमें भी सिर्फ 2 ही हिट
वो एक्टर जो 26 साल से सिर्फ एक फ्रेंचाइजी के दम पर टिका, इसमें भी सिर्फ 2 ही हिट
बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी 47 साल के हो गए हैं। 25 जून 1978 को मुंबई में पैदा हुए आफताब 38 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं। हालांकि, लीड एक्टर के तौर पर काम करते उन्हें 26 साल हुए हैं। आफताब ने बतौर एडल्ट एक्टर अब तक सिर्फ दो हिट फ़िल्में दी हैं…

आफताब शिवदासानी की फिल्मों में एंट्री कब हुई थी?
अफताब शिवदासानी की पहली फिल्म 'मिस्टर इंडिया' थी, जो 1987 में रिलीज हुई थी। उन्होंने इस फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक अनाथ बच्चे का रोल किया था। बाद में उन्हें बाल कलाकार के रूप में ही 'शहंशाह', 'चालबाज़', 'सौ करोड़' और 'इंसानियत' जैसी फिल्मों में देखा गया।
अफताब शिवदासानी ने पहला लीड रोल कब और किस फिल्म में किया?
1994 से 1999 तक आफताब ब्रेक पर रहे और फिर उन्होंने फिल्म 'मस्त' से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया। 1999 में आई 'मस्त' का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। फिल्म फ्लॉप रही थी।
आफताब शिवदासानी की सबसे चर्चित फ़िल्में
अफताब शिवदासानी की सबसे चर्चित फिल्मों में 'कसूर' (2001), 'क्या यही प्यार है' (2002), 'हंगामा', 'मस्ती', 'ग्रैंड मस्ती' और 'क्या कूल हैं हम 3' शामिल हैं।
अफताब शिवदासानी की कौन-कौन सी फ़िल्में हिट रहीं?
अफताब शिवदासानी की हिट फिल्मों में सिर्फ मस्ती फ्रेंचाइजी की 2 फ़िल्में 'मस्ती' और 'ग्रैंड मस्ती' हैं। दोनों फिल्मों की कमाई क्रमशः 20.28 करोड़ रुपए और 102 करोड़ रुपए रही थी। इसके अलावा उनकी 'हंगामा' सेमी हिट रही। तीन फिल्मों 'कसूर', 'आवारा पागल दीवाना' और 1920 : ईविल रिटर्न्स' का प्रदर्शन एवरेज रहा। बाकी सभी फ़िल्में फ्लॉप हो गईं।
आफताब शिवदासानी की आने वाली फ़िल्में कौन-सी हैं?
अफताब शिवदासानी की आने वाली फिल्मों में मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'ग्रैंड मस्ती 4' शामिल है। जबकि इसका तीसरा पार्ट ग्रेट ग्रैंड मस्ती फ्लॉप रहा था। इसके अलावा उन्हें 'कसूर', 'शूटआउट एट "बायकुला' और 'वेलकम टु दि जंगल' शामिल हैं, जो इसी साल रिलीज हो सकती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।