- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो Kiss सीन, जिसके चलते बुरी फंसी थीं ऐश्वर्या राय, धड़ाधड़ मिले थे कानूनी नोटिस!
वो Kiss सीन, जिसके चलते बुरी फंसी थीं ऐश्वर्या राय, धड़ाधड़ मिले थे कानूनी नोटिस!
ऐश्वर्या राय के एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने 'धूम 2' के किस सीन पर हुए विवाद पर बात की। फैन्स के गुस्से और कानूनी नोटिस मिलने तक, जानिए पूरा मामला।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का एक पुराना इंटरव्यू मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने एक विवादित Kiss सीन के बारे में बात की थी। एक्ट्रेस की मानें तो इस Kiss सीन के चलते उनके फैन्स भड़क गए थे और उन्हें धड़ाधड़ कानूनी नोटिस मिले थे। जानिए क्या है पूरा मामला...
ऐश्वर्या राय का वायरल इंटरव्यू 2012 का है, जो उन्होंने डेली मेल को दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वे Kiss सीन से बेहद असहज होती थीं और इसके चलते उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे।
इसी बातचीत में ऐश्वर्या ने यह भी बताया कि जब उन्होंने फिल्म 'धूम 2' में ऋतिक रोशन के साथ Kiss सीन दिया तो उनके फैन्स भड़क गए थे। इस एक सीन की वजह से उन्हें कई लीगल नोटिस मिले थे।
ऐश्वर्या ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इंटीमेट सीन खासकर Kissing सीन की वजह से कुछ वेस्टर्न फ़िल्में ठुकरा दी थीं। लेकिन फिर उन्हें लगा कि जब उन्हें इस लाइन पर जाता है तो उन्हें पहले यह (Kiss) अपने सिनेमा (बॉलीवुड) में करना चाहिए।
ऐश्वर्या राय कहती हैं, "जब मैंने 'धूम 2' में ऐसा किया तो यह टॉपिकल इश्यू बन गया। आपको हैरत होगी, लेकिन मुझे देश भर से कई लोगों के कानूनी नोटिस मिले थे, जिनमें लिखा था- आप आइकॉनिक हो। हम अपनी लड़कियों को आपका उदाहरण देते हैं। आपने अपनी जिंदगी अनुकरणीय तरीके से जी है। आप स्क्रीन पर यह करने में सहज नहीं हैं तो आपने ऐसा क्यों किया?"
ऐश्वर्या के मुताबिक़, अपने फैन्स की ओर से लीगल नोटिस मिलने के बाद वे हैरान थीं। वे कहती हैं, "मैंने सोचा-wow! मैं तो बस एक एक्टर हूं, जो अपना काम कर रही है और मुझे 2-3 घंटे के सिनेमा में से कुछ सेकंड्स एक्सप्लेन करने को कहा जा रहा है। कई एक्टर्स ने फिल्मों में Kiss किया है और लगातार कर रहे हैं। लेकिन सार्वजनिक रूप से प्यार जताना आज भी इंडियन कल्चर में उतना कॉमन नहीं है।"
ऐश्वर्या राय ने आगे कहा, "हमारे सिनेमा में एक्टर्स को Kiss सीन करते हुए सहज होते बेहद कम देखा जाता है। यह अक्सर स्टेज के मोमेंट की तरह लगता है। यह हमारे स्क्रीनप्ले बहुत नेचुरल नहीं है। हमारे गाने हैं। वेस्टर्न फिल्मों में जो Kiss सीन करते हैं, वो हमारे गाने करते हैं। हमारे दर्शकों को इनसे वही अनुभव मिलता है, जैसा वेस्टर्न ऑडियंस को एक्टर्स के Kiss सीन देखकर मिलता है।
बात 'धूम 2' की करें तो यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन संजय गढ़वी ने किया था । फिल्म में ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय के अलावा अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु और उदय चोपड़ा का भी अहम् रोल था। इस सुपरहिट फिल्म ने भारत में 81.01 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 149.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

