Son Of Sardaar 2-Dhadak 2 BO Collection: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 की रिलीज को 11 दिन पूरे हो गए हैं। दोनों ही फिल्मों ने अपनी रिलीज के दूसरे सोमवार कितनी कमाई इसका आंकड़ा सामने आ गया है। जानते दोनों मूवी की कमाई…
Son Of Sardaar 2-Dhadak 2 Day 11 Collection: फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 एक साथ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं थीं। हालांकि, दोनों में से कोई भी फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। कमाई के मामले में भी बॉक्स ऑफिस पर दोनों की हालत खस्ता है। इसी बीच अजय देवगन और तृप्ति डिमरी की फिल्मों के 11वें दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। बता दें कि अब कमाई करोड़ों से लाखों पर सिमट गई है।
सन ऑफ सरदार 2 ने 11वें दिन कितने कमाए
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने दर्शकों को निराश किया। कहानी में दम नहीं होने के कारण मूवी दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई। sacnilk.com की मानें तो मूवी ने पहले दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 8.25 करोड़ रही। तीसरे दिन इसने 9.25 करोड़ का बिजनेस किया। अजय की फिल्म पहले मंडे सिर्फ 2.35 करोड़ की कमाई ही कर पाई थी। वहीं, फिल्म का पहले वीक का कलेक्शन 33 करोड़ रहा। इसके बाद इसकी कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिले। फिल्म अपने दूसरे मंडे महज 1 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई। इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 43 करोड़ का कारोबार कर लिया है। बता दें कि डायरेक्टर विजय कुमार अरोरा की इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, रवि किशन, चंकी पांडे विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, कुब्रा सेत, रोशनी वालिया आदि हैं। ये फिल्म 2012 में आई सन ऑफ सरदार का सीक्वल हैं।
ये भी पढ़ें... 30 साल की सारा अली खान है 41 करोड़ की मालकिन, जानें कहां तक की है पढ़ाई?
Hrithik Roshan की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या वॉर का रिकॉर्ड तोड़ेगी वॉर 2?
कितनी रही फिल्म धड़क 2 की कमाई
सन ऑफ सरदार 2 के साथ रिलीज हुई तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 की हालत तो बॉक्स ऑफिस और ज्यादा खराब है। मूवी ने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन इसने 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म की कमाई 4.15 करोड़ रही। मूवी ने पहले सोमवार 1.35 करोड़ की कमाई की। वहीं, पहले वीकेंड इसने 16.7 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म की कमाई अब करोड़ों की जगह लाखों में पहुंच गई है। इसने दूसरे सोमवार 60 लाख का कलेक्शन किया। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अभी तक 21 करोड़ का बिजनेस किया है। राइटर-डायरेक्टर शाजिया इकबाल की फिल्म 2018 में आई धड़क का सीक्वल है, जो हिट रही थी।
