सार

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' 30 मार्च को रिलीज हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक फिल्म के 22 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। हालांकि, रात 12 बजे तक यह आंकड़ा 35 हजार तक पहुंचने का अनुमान है। 

Bholaa Advance Booking: अजय देवगन-तब्बू की फिल्म 'भोला' 30 मार्च को रिलीज हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक फिल्म के 22 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। हालांकि, रात 12 बजे तक यह आंकड़ा 35 हजार तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, भोला के ये आंकड़े बहुत ज्यादा खुश करने वाले नहीं हैं। दृश्यम की तुलना में देखा जाए तो ये आंकड़े लगभग एक तिहाई हैं।

फर्स्ट डे कितनी हो सकती है कमाई?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग डे यानी पहले दिन भोला 10-11 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। हालांकि, अगर माउथ पब्लिसिटी होती है तो वीकेंड में फिल्म को फायदा होगा और इसकी कमाई बढ़ेगी। बता दें कि भोला का बजट 90 करोड़ के आसपास है।

दासरा से मिलेगी कड़ी टक्कर :

बता दें कि भोला के साथ ही एक और मूवी 'दासरा' भी रिलीज हो रही है। दासरा का हिंदी वर्जन दर्शकों को अपनी ओर खींच सकता है, जिससे भोला को चुनौती मिलने की पूरी संभावना है। बता दें कि दासरा एक रूरल ड्रामा मूवी है, जिसमें साउथ एक्टर नानी के अलावा कीर्ति सुरेश ने भी काम किया है। फिल्म में दीक्षित शेट्टी, समुथिराकिनी, साई कुमार और जरीना वहाब भी नजर आएंगे।

कैसी है भोला की कहानी?

बता दें कि 'भोला' में बाप और बेटी की रिश्ते की कहानी को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। भोला में अजय देवगन शिव भक्त के रोल में नजर आएंगे, जो कि दुश्मनों और बुराइयों का खात्मा करता है। अजय देवगन माथे पर तिलक और भस्म लगाकर दुश्मनों से लड़ते-भिड़ते नजर आएंगे। फिल्म में तब्बू एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी। इनके अलावा संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, मकरंद देशपांडे, राय लक्ष्मी भी काम कर रहे हैं।

ये भी देखें : 

Bholaa: पति की फिल्म देखने मां-बेटे के साथ पहुंचीं काजोल, माथे पर तिलक लगाए दिखे अजय देवगन