वो 4 फिल्म टाइटल, जिनकी नकल ने Akshay Kumar को बनाया सुपरस्टार
'केसरी चैप्टर 2' एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। अक्षय ने बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों से कदम रखा था और इसके बाद हर तरह की फिल्मों में हाथ आजमाया और सब में सफलता हासिल की।

ये चीज है अक्षय कुमार की 4 फिल्मों में कॉमन
क्या आपको पता है कि अक्षय कुमार ने अपने करियर में 4 ऐसी फिल्मों में काम किया, जिसकी वजह से उन्होंने लोगों के बीच खास पहचान बनाई। हालांकि, इन सबमें एक चीज कॉमन है और वो है कि ये चारों फिल्मों के नाम पर पहले भी फिल्म बन चुकी है।
सुहाग
अक्षय कुमार की फिल्म 'सुहाग' साल 1994 में रिलीज हुई थी। इसी नाम से साल 1979 में भी फिल्म रिलीज हुई थी। इसमें लीड रोल में अमिताभ बच्चन थे और यह दोनों ही फिल्मों ने छप्पर फाड़ कमाई की थी।
अंदाज
फिल्म 'अंदाज' साल 2003 में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे। वहीं साल 1971 में भी इसी नाम से फिल्म बन चुकी थी, जिसमें राजेश खन्ना नजर आए थे। यह दोनों ही फिल्म हिट हुई थी।
बेवफा
अक्षय कुमार की फिल्म 'बेवफा' साल 2005 में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म साल 1952 में आई फिल्म 'बेवफा' के ही नाम पर बनी थी। खास बात ये है कि यह दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई थी।
गरम मसाला
साल 2005 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'गरम मसाला' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। हालांकि, साल 1972 में 'गरम मसाला' के नाम से फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें महमूद लीड रोल में थे। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

