सार

'रीमेक वुड' के नाम से जाने जाने वाले बॉलीवुड में एक और रीमेक फिल्म आ रही है।

अन्य भाषाओं में रिलीज़ होकर सफलता प्राप्त करने वाली फिल्मों के रीमेक बनना आज या कल शुरू नहीं हुआ है। आम दर्शकों में सिनेमा के प्रति इतनी जागरूकता आने से पहले ही मलयालम जैसी फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में आधिकारिक रीमेक और प्रेरणा लेकर बनाई गई हैं। भारतीय सिनेमा में पिछले कुछ समय से सबसे ज़्यादा रीमेक बॉलीवुड में ही बन रही हैं। यही वजह है कि हिंदी फिल्म जगत को अक्सर 'रीमेक वुड' कहकर चिढ़ाया जाता है। सबसे ज़्यादा रीमेक फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता होने का 'गौरव' अक्षय कुमार को प्राप्त है। अक्षय कुमार की पिछली फिल्म और आने वाली फिल्म दोनों ही रीमेक हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनकी आने वाली फिल्म दुनिया की सबसे ज़्यादा रीमेक की गई फिल्म का रीमेक है!

जी हां, दुनिया में सबसे ज़्यादा बार रीमेक की गई फिल्म इटैलियन फिल्म 'परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' है, जिसके रीमेक 'खेल खेल में' से अक्षय कुमार जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। 2016 में रिलीज़ हुई 'परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' को एक या दो बार नहीं बल्कि 26 बार अलग-अलग भाषाओं में रीमेक किया जा चुका है। सबसे ज़्यादा बार रीमेक की जाने वाली फिल्म होने के कारण इस फिल्म को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिली है। गिनीज बुक में 2023 में दिए गए सम्मान में 24 रीमेक का ज़िक्र है।

'नथिंग टू हाइड' (फ्रेंच), 'इंटिमेट स्ट्रेंजर्स' (कोरियन), 'किल मोबाइल' (मैंडरिन), 'लाउड कनेक्शन' (रशियन), 'वाइल्ड गेम' (आइसलैंडिक) जैसी फिल्में 'परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' के आधिकारिक रीमेक हैं। अरेबिक, रोमानियन, हिब्रू और जर्मन भाषा में बने रीमेक के नाम मूल फिल्म के नाम पर ही रखे गए थे। भारतीय सिनेमा में कन्नड़ फिल्म 'लाउडस्पीकर' 'परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' का आधिकारिक रीमेक थी। खबरों के मुताबिक, तेलुगु फिल्म 'रिची गड़ी पेली' और मलयालम में जीतू जोसेफ-मोहनलाल की फिल्म '12थ मैन' भी 'परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' से प्रेरित थीं। 

 

बता दें कि 'परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' के सबसे नए रीमेक 'खेल खेल में' में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है। अम्मी विर्क, वाणी कपूर, तब्बू, फरदीन खान जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म की कास्टिंग काफ़ी दिलचस्प है। लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद क्या इस बार अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत बदल पाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।