- Home
- Entertainment
- Bollywood
- SRK के बाद इस एक्टर की फिल्मों ने की 2000 CR की कमाई, रणबीर सिंह भी नहीं टक्कर में
SRK के बाद इस एक्टर की फिल्मों ने की 2000 CR की कमाई, रणबीर सिंह भी नहीं टक्कर में
SRK के बाद अक्षय खन्ना पहले बॉलीवुड एक्टर हैं जिनकी 2025 में 'छावा' और 'धुरंधर' ने ₹2000 CR की कमाई की है। प्रभास, अल्लू अर्जुन, रणबीर सिंह भी इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं। रणबीर सिंह की 2025 में एक ही मूवी रिलीज हुई है, वे इस दौड़ से बाहर हैं।

'छावा' और 'धुरंधर' की सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद अक्षय खन्ना बॉक्स ऑफिस के नए बॉस बन गए हैं। एक ही रलीज हुई उनकी फिल्मों ने 2 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इससे पहले शाहरुख खान और आमिर खान ये करिश्मा कर चुके हैं।
अक्षय खन्ना की एंट्री भी सलमान, शाहरुख और आमिर खान के दौर में हुई थी। वह तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं, लेकिन 2025 में उनकी सफलता बेहद खास है। ये साल ताल एक्टर का रहा, कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
अक्षय खन्ना ने साल 2025 में दो फिल्मों में विलेन का रोल निभाया, जो 10 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी मूवी हैं। वे एक्टिंग और डांस के लिए मिली तारीफों के अलावा एक ही कैलेंडर साल में बॉक्स ऑफिस पर ₹2000 करोड़ कमाने वाले दूसरे भारतीय एक्टर बन गए हैं।
5 दिसंबर को रिलीज आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर धुरंधर में गैंगस्टर रहमान डकैत का रोल में अक्षय खन्ना असरदार साबित हुए हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी थे, लेकिन अक्षय को सबसे ज़्यादा तारीफ़ मिली।
अब तक, धुरंधर ने दुनिया भर में ₹1167 करोड़ कमाए हैं और उम्मीद है कि शनिवार के आखिर तक इसमें ₹25 करोड़ से ज़्यादा और जुड़ जाएंगे। इसका मतलब होगा कि अक्षय खन्ना की दो फिल्मों ने एक ही साल में ₹2001 करोड़ कमाए होंगे।
शाहरुख खान एकमात्र ऐसे भारतीय एक्टर हैं जिनकी फिल्मों ने एक साल में ₹2000 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है, यह कमाल उन्होंने 2023 में किया था। उस साल, शाहरुख की तीन फिल्में - पठान, जवान और डंकी - ने मिलकर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ₹2685 करोड़ कमाए थे।
आमिर खान ने दंगल से ₹2070 करोड़ कमाए, लेकिन दो साल और दो अलग-अलग रिलीज़ विंडो के जरिए उनकी ये कमाई हुई थी। दंगल ने शुरू में साल 2016 में रिलीज़ होने के बाद दुनिया भर में ₹716 करोड़ कमाए थे। अगले साल, यह चीन में रिलीज़ हुई, जहाँ इसने $200 मिलियन (₹1300 करोड़) से ज़्यादा कमाए, जिससे यह ₹2000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

