सार
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कहां जा रहा है कि इस फिल्म का फायदा पहुंचाने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक फिल्म के हिंदी वर्जन को होल्ड पर रख दिया गया है। शहजादा के डायरेक्टर रोहित धवन है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सिर्फ एक ही फिल्म का गदर मचा हुआ है और वो है शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की पठान (Pathaan)। पठान की रिलीज के बाद सिनेमाघरों में कोई बिग बजट फिल्म रिलीज नहीं हुई। वहीं, अब 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) रिलीज हो रही है। इसी बीच एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक की शहजादा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म अला वैकुंठपुरमूलू (Ala Vaikunthapurram) का हिंदी रीमेक है। खबरें थी कि अल्लू अर्जुन की फिल्म का हिंदी डब वर्जन यूट्यूब पर रिलीज होना था, लेकिन अब इसे होल्ड पर रख दिया गया है। अंदर खेमे में मानें तो कार्तिक की फिल्म को फायदा पहुंचाने अला वैकुंठपुरमूलू के मेकर्स ने ये कदम उठाया है।
17 फरवरी को रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की शहजादा
कार्तिक आर्यन और कृति सनोन की शहजादा 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। फिल्म रिलीज से पहले स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में बिजी है और बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। कार्तिक आर्यन की शहजादा फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलु की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के मनीष शाह, जिनके पास अला वैकुंठप्रेमुलु के हिंदी डब अधिकार हैं, ने पहले कहा था कि जल्द ही सिनेमाघरों में हिंदी रीमेक रिलीज होने के बावजूद, वह मूल फिल्म के हिंदी डब वर्जन को यूट्यूब पर डालेंगे क्योंकि वह सिर्फ अपना बिजनेस देखना चाहते थे। ईटाइम्स से बात करते हुए मनीष शाह ने कहा- अगर मैंने एक फिल्म खरीदी है तो कोई और मेरे लिए चीजें क्यों तय करेगा? मैं सिर्फ अपना काम समझता हूं। मैंने अला वैकुंठपुरमूलू के अधिकार खरीदने के लिए बड़ी राशि का भुगतान किया है। मैं पिछले एक साल से सैटेलाइट चैनल पर फिल्म का इंतजार कर रहा था। हमने फैसला किया है कि एक साल पूरा होते ही हम इसे यूट्यूब पर डाल देंगे।
शहजादा के लिए बदला फैसला
अब कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के लिए राहत की खबर आ रही है। दरअसल, गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अला वैकुंठपुरमूलू के हिंदी डब वर्जन को होल्ड करने की बात कही है। उन्होंन लिखा- हमने अला वैकुंठपुरमालू के हिंदी डब वर्जन की डिजिटल रिलीज में देरी करने का फैसला किया है। लेकिन अल्लू अर्जुन के फैन्स के पास जश्न मनाने का कारण हैं। अला वैकुंटापुरमालू हमारे सैटेलाइट चैनल गोल्डमाइन्स पर 18 फरवरी तक रात 8.00 बजे उपलब्ध रहेगी।
ये भी पढ़ें..
बैंड-बाजा-बराती सब तैयार, घोड़ी चढ़कर अपनी दुल्हनिया को लेने जाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, 7 PHOTO
50 स्टॉल्स पर सजेगा लजीज खाना, कियारा-सिद्धार्थ की शादी में 500 वेटर्स करेंगे हर मेहमान की खातिरदारी
इस कंडीशन पर फिल्मों में रेप सीन्स को तैयार होती थी रवीना टंडन, बताया क्यों कहा जाता था उन्हें घमंडी
Sidharth-Kiara Wedding: शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस की बढ़ाई सुरक्षा, हथियारों के साथ तैनात गार्ड्स