Tom Cruise क्रश के बारे में Ameesha Patel ने Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में बात की। उन्होंने बचपन से टॉम क्रूज को पसंद करने की बात कबूली और यहां तक कहा कि वे उनके साथ वन नाइट स्टैंड कर सकती हैं। फैंस इस खुलासे से हैरान हैं।
Ameesha Patel Crush On Tom Cruise: 'कहो ना प्यार है' में ऋतिक रोशन की हीरोइन बन रातोंरात पॉपुलर हुईं अमीषा पटेल की मानें तो वे हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज को बहुत पसंद करती हैं। उनके मुताबिक़, वे उनके बचपन के क्रश हैं। अमीषा तो यह तक कहती हैं कि अगर मौका मिले तो वे उनके साथ वन नाइट स्टैंड करने को भी तैयार हैं। दरअसल, 50 साल की अमीषा रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर पहुंची थीं। इस दौरान उनसे उनके सेलेब्रिटी क्रश के बारे में पूछा गया था। इसी के जवाब में उन्होंने टॉम क्रूज के प्रति अपनी दीवानगी के बारे में खुलकर बात की।
टॉम क्रूज के साथ वन नाइट स्टैंड करना चाहती हैं अमीषा पटेल
अमीषा पटेल ने पॉडकास्ट पर कहा, "मुझे टॉम क्रूज पर क्रश है। अगर आप उनके साथ पॉडकास्ट करें तो प्लीज मुझे भी बुला लेना। मैं टॉम क्रूज को बचपन से ही पसंद करती हूं। मेरे पेंसिल बॉक्स पर उनकी तस्वीर है और मेरे कमरे में जो इकलौता पोस्टर था, वह भी उनका ही था। वे हमेशा से मेरे क्रश रहे हैं। मैं हमेशा मज़ाक में कहती हूं कि टॉम क्रूज इकलौते ऐसे शख्स हैं, जिनके लिए मैं अपने उसूलों को ताक पर रख सकती हूं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। अगर आप पूछें कि क्या मैं उनके साथ वन नाइट स्टैंड कर सकती हूं? तो हां कर सकती हूं।"
टॉम क्रूज के प्रति दीवानगी पहले भी जाहिर कर चुकीं अमीषा पटेल
अमीषा पटेल पहले भी कई बार टॉम क्रूज के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर कर चुकी हैं। 2023 में 'ग़दर 2' एक्ट्रेस ने उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। एक रेड कारपेट इवेंट में जब अमीषा पटेल से पूछा गया कि अगर उन्हें किसी और एक्टर के साथ काम करना हो तो वो कौन होगा? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि वे ऐसे एक्टर साथ काम करना चाहेंगी, जिसे टॉम क्रूज के साथ काम करने का मौका मिला हो। अमीषा ने तो इस दौरान यह तक कह डाला था कि अगर उनका बस चलता तो वे टॉम क्रूज से शादी कर लेतीं।
इसे भी पढ़ें : Ameesha Patel ने ठुकराईं ये 8 फ़िल्में, एक सनी देओल तो 3 थीं तीनों खान के साथ
वर्क फ्रंट की बात करें तो 2023 में सनी देओल के साथ ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर 'ग़दर 2' देने के बाद अमीषा 2024 में डिजास्टर 'तौबा तेरा जलवा' में दिखाई दे चुकी हैं। चर्चा है कि अमीषा पटेल आगे एक बार फिर सनी देओल के साथ फिल्म 'ग़दर 3' में दिखाई देंगी। फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
