Amitabh Bachchan कायल हुए अभिषेक के, इस बात के लिए कर रहे प्राउड फील
अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की फिल्मों के चुनाव और मेहनत की तारीफ की। उन्होंने अभिषेक की आने वाली फिल्म 'कालीधर लापता' के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा।

अमिताभ बच्चन ने हार्ड वर्क और यूनिक फ़िल्म ऑप्शन के ज़रिए अपना मुकाम बनाने के लिए बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ की है। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखी। बिग बी ने अपकमिंग फ़िल्म कालीधर लापता में अभिषेक के परफॉरमेंस पर प्राउड फील किया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की हार्ड वर्क और फिल्मों के सिलेक्शन के जरिए अपनी जगह बनाने के लिए जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपनी फीलिंग्स को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक को अपना "सच्चा उत्तराधिकारी" ( true heir ) बताया है। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर बेटे के लिए लिखा, "उसने पहचाने जाने का साहस किया"।
अमिताभ बच्चन ने न केवल अपने बेटे के रूप में अभिषेक की तारीफ की, बल्कि एक ऐसे शख्स के रूप में भी सराहा, जिसने अपने दम पर और बेहतरीन डिसीजन से खुद के करियर को आगे बढ़ाया है।
अमिताभ ने अपने पिता, कवि हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियां याद करते हुए अपने ब्लॉग की शुरुआत की: "मेरे बेटे, सिर्फ इसलिए कि वे मेरे बेटे हैं, मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वे मेरे बेटे होंगे।" उन्होंने कहा कि अभिषेक ने खुद को जन्म से नहीं, बल्कि योग्यता से अपने सच्चे उत्तराधिकारी कहलाने के योग्य साबित किया है।
अमिताभ ने लिखा, "उन्होंने उन फिल्मों और किरदारों को निभाने का साहस किया है, जिन्होंने उन्हें चुनौती दी, और उन्होंने इसे अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए पर्दे पर उतारा।
देखें BIG B की पोस्ट
T 5418 -
… and there is immense admiration for Abhishek ..
“मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे”
~हरिवंश राय बच्चन
my sons just because you are my sons shall not be my inheritors .. they that shall be my… pic.twitter.com/4hOyjOwczY— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 21, 2025
अभिषेक बच्चन की कालीधर लापता 4 जुलाई से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। ये फ़िल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है। जिसकी याददाश्त चली जाती है, वह एक सड़क पर रहने वाले बच्चे के साथ इमोशनली अटैच्ड हो जाता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

