- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जया बच्चन संग अमिताभ की शादी में उनकी मां तेजी ने क्यों की थी खास हनुमान पूजा?
जया बच्चन संग अमिताभ की शादी में उनकी मां तेजी ने क्यों की थी खास हनुमान पूजा?
अमिताभ और जया की शादी में तेजी बच्चन ने क्यों की हनुमान जी की पूजा? जानिए शादी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा और अनदेखे पहलू।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 50 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस दिन बिग बी की शादी हो रही थी, उस दिन उनकी मां तेजी बच्चन ने हनुमान जी की विशेष पूजा की थी। जानिए आखिर क्या थी इसकी वजह...
न्यूज18 की खबर के मुताबिक़, अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'इन द आफ्टरनून टाइम' में अमिताभ और जया की शादी का जिक्र किया है। इस किताब में लिखा है कि जया भादुड़ी के परिवार ने उनकी शादी अपने फ़्लैट में करने की बजाय एक दोस्त के घर में करने का फैसला लिया था।
हरिवंश राय बच्चन लिखते हैं, "जया के परिवार ने फैसला लिया कि वे शादी की सेरेमनी उनके बीच हाउस स्थित फ़्लैट में करने की बजाय मालाबार हिल्स स्थित स्काईलार्क बिल्डिंग के सबसे ऊपरी माले पर अपने एक दोस्त के घर में करेंगे। ताकि किसी की इस पर नज़र ना पड़े।
बकौल बच्चन, "हमने जगदीश राजन को एक टेलीग्राम भेजा और परिवार के साथ तुरंत आने के लिए कहा। हालांकि, हमने उन्हें इसकी वजह नहीं बताई।" किताब में हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ बच्चन के दूल्हे वाले लुक के बारे में भी लिखा है।
हरिवंश राय बच्चन लिखते हैं, "अमित इतने शानदार लग रहे थे कि उनकी मां ने हनुमान जी से विशेष प्रार्थना की, ताकि उन्हें बुरी नज़र ना लगे। दूल्हे के सेहरे के फूल ठीक करते हुए मैंने भावुक कंठ से कहा कि जो कोई भी उनका चेहरा देखना चाहता है, उसे अब अच्छे से देखना चाहिए।"
हरिवंश राय बच्चन ने सिर्फ दूल्हे ही नहीं, दुल्हन जया बच्चन के बारे में भी लिखा है। वे लिखते हैं, "जया अपने दुल्हन के लिबास में थी और पहली बार मैंने उनके चेहरे पर लाज महसूस की, जो कि खूबसूरती का खास पहलू है। वह एक्ट्रेस होने के नाते शर्मीली होने का दिखावा करने में माहिर थी, लेकिन मैंने जो देखा वह नेचुरल और रियल था।"
जया बच्चन के पिता पत्रकार तरुण कुमार भादुड़ी ने एक बातचीत में बताया था कि अमिताभ और उनकी शादी का फैसला आचानक लिया गया था, जिससे परिवार को कोई आपत्ति नहीं थी। हालांकि, कपल की शादी अक्टूबर 1973 में होनी थी। लेकिन उन्होंने 3 जून 1973 को शादी करने का फैसला लिया, ताकि वे साथ-साथ लंदन ट्रिप आर जा सकें।
तरुण कुमार भादुड़ी के मुताबिक़, जिस दिन अमिताभ बच्चन और जया को लंदन ट्रिप पर निकलना था, उसके 7 दिन पहले उनकी शादी का फैसला लिया गया था। ट्रिप पर निकलने से एक दिन पहले कपल शादी के बंधन में बंध गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

