Aneet Padda ने LFW पर किया पहली बार रैंप वॉक, ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन
Anit Padda lfw 2025 Rampwalk: 'सैयारा' स्टार अनीत पड्डा ने 12 oct की रात तरुण तहिलियानी के लिए शोस्टॉपर के रूप में अपनी शुरुआत की। वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं, हालांकि कुछ लोगों को उनका रैंप वॉक पसंद नहीं आया।

यंग जनरेशन की आइडल बनीं अनीत पड्डा
अनीत पड्डा और अहान पांडे साल 2025 की नई सनसनी बनकर उभरे हैं । न सिर्फ़ अपने एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया, बल्कि अब बड़ी फैन फॉलोइंग भी तैयार कर ली है।
सैयारा ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई
अनीत पड्डा ने मोहित सूरी की रोमांटिक फ़िल्म सैयारा से बॉलीवुड में अपने सफ़र की शुरुआत की, ये इस साल की रोमांटिक मूवी जॉनर में अभी तक टॉप कमाई करने वाली मूवी है। इसने भारत में ₹318.31 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने विदेशों में ₹161 करोड़ की कमाई की है। कुल कमाई (दुनिया भर में): ₹554.11 करोड़ है। इसका अनुमानित बजट: ₹45 करोड़ है। इस हिसाब मूवी नेप्रॉफिट: ₹640.33% कमाया है।
अनीत पड्डा को फैशन दुनिया से ऑफर
अहान और अनीत की जोड़ी को अब नए- नए ऑफर मिल रहे हैं। अहान एक बार फिर यशराज फिल्म्स की एक और मूवी के लिए साइन कर लिए गए हैं। इसमें उनके अपोजिट शरवरी बाघ एक्ट्रेस होंगी। वहीं अनीत पड्डा को मॉडलिंग के क्षेत्र में प्रमोट किया जा रहा है। या यूं कहें कि कंपनियां उनकी पॉप्युलैरिटी को भुनाने को भुनाने के लिए नए-नए ऑफर दे रही हैं।
लैक्मे फ़ैशन वीक में किया वॉक
अनीत पड्डा ने बीती रात 2025 लैक्मे फ़ैशन वीक के ग्रैंड फ़िनाले में डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी के लिए रैंप पर अपनी कदमताल दिखाई। हालांकि उनकी इस वॉक अनप्रोफेशनल बताया जा रहा है।
अनीत पड्डा की वॉक वायरल
अनीत के वायरल रैंप वॉक वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स ने अलग- अलग रिएक्शन दिए हैं। एक नेटीजन्स ने कहा, "वह खूबसूरत लग रही है लेकिन हम सभी को यह मानना होगा कि वॉक वैसा नहीं था। दूसरे यूजर ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा, "उनका वॉक बेहद खराब है, क्या वे अब किसी रैंपवॉक कोरियोग्राफर/निर्देशक को हायर नहीं करते हैं?
दूसरे यूजर ने निकाली भड़ास
क्या वे रैंप पर चलने से पहले प्रेक्टिस नहीं करते हैं? यह सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि सभी न्यू एक्ट्रेस का रैंपवॉक बहुत खराब होता है।" एक अन्य नेटिजन ने कहा, "उन्हें इसके लिए प्रेक्टिस करना चाहिए था, ड्रेस बहुत सुंदर थी लेकिन रैंप वॉक ने निराशाजनक था,"
अनप्रोफेशनल वॉक के लिए पड्डा हुईं ट्रोल
एक अन्य ने लिखा, "जिस डांस से पहले डांस प्रैक्टिस होती है, उसी रैंप वॉक से पहले 1 हफ्ते की प्रैक्टिस नहीं हो रही है क्या एक्टर्स से..???? इतना खराब वॉक तो बिल्कुल जायज नहीं है।"
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।