इतने वाहियात कपड़े...अनुष्का शर्मा की ये 7 PHOTO देख भड़क रहे लोग!
- FB
- TW
- Linkdin
एक इंस्टाग्राम यूजर ने अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "वह समय, जब अनुष्का शर्मा मेजर वैकेशन गोल देती थीं।"
ये सभी तस्वीरें अनुष्का शर्मा के अलग-अलग वैकेशंस की हैं। इनमें से किसी में वे स्विमिंग पूल में पोज दे रही हैं तो किसी में बीच बिकिनी में किनारे नज़र आ रही हैं।
तस्वीरें पुरानी हैं, लेकिन कई इंटरनेट यूजर्स इन्हें अनुष्का की लेटेस्ट पिक्स मान रहे हैं और उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं।
एक इंटरनेट यूजर ने अनुष्का को ट्रोल करते हुए लिखा है, "इतना पॉपुलर होकर ये सब?" एक अन्य कमेंट है, "फेमस होना है और मीडिया में भी नहीं आना इनको।"
एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "एक्ट्रेस है तो कुछ भी करेगी। अब इसको कोई क्यों नहीं बोल रहा ऐसे कपड़ों के लिए। उर्फी (जावेद) को सब बोलते हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "इतने वाहियात कपड़े कैसे पहन लेती है ये?"
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा को पिछली बार फिल्म 'कला' में कैमियो करते देखा गया था। बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी 2018 में रिलीज हुई 'जीरो' के बाद कोई फिल्म नहीं आई है। उन्होंने क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' की है, लेकिन यह अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है।
अनुष्का शर्मा ने 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की। 2021 में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ और 2024 में वे बेटे अकाय की मां बनीं।