- Home
- Entertainment
- Bollywood
- AR Rahman बस इस सिंगर के लिए करते थे सुबह रिकॉर्डिंग? जानें 8 सबसे दिलचस्प बातें
AR Rahman बस इस सिंगर के लिए करते थे सुबह रिकॉर्डिंग? जानें 8 सबसे दिलचस्प बातें
AR Rahman आज यानि 6 जनवरी को अपना 59 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। दुनिया के टॉप संगीतकारों में शामिल किए जाने वाले रहमान एकदम पर्सनल लाइफ जीना पसंद करते हैं। यहां हम उनके बारे में 8 दिलचस्प बातें शेयर कर रहे हैं।

रहमान की लाइफ की अनसुनी बातें
एआर रहमान की गिनती दुनिया के टॉप म्यूजिशयन में होती है। ऑस्कर. गोल्डन ग्लोब सहित संगीत दुनिया का हर बड़ा अवार्ड वो हासिल कर चुके हैं। इस संगीतकार की लाइफ में कई ऐसी बातें हैं, जो फैंस जरुर जानना चाहते हैं।
खुदकुशी का आया विचार
संगीतकार एआर रहमान भले ही संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह हैं। लेकिन वे 25 की उम्र में अक्सर खुदकुशी के बारे में सोचा करते थे। उस समय दिलीप कुमार के नाम से पहचाने जाने वाले रहमान अपनी जिंदगी से काफी निराश हो गए थे। भरी जवानी में वो खुदकुशी के बारे सोच रहे थे।
लव फेलियर्स एसोसिएशन
रहमान की जब शादी नहीं हई थी, तब वे तीन वर्ड का इस्तेमाल किया करते थे- LFA। इसका मतलब था-लव फेलियर्स एसोसिएशन Love Failures Association )।
लता मंगेशकर के लिए बदले नियम
एआर रहमान गहराती रात में संगीत की धुनें बनाने के लिए जाने जाते हैं। वे रात में ही रिकॉर्डिग करना पसंद करते हैं, हालांकि लता मंगेशकर के लिए वे अपने तमाम नियम-कायदे बदलने तैयार रहते थे। दरअसल लता जी का मानना था कि सुबह की गायिकी में एक फ्रेशनेस होती है। रहमान उनकी बातों को कभी नहीं काटते थे। यही वजह है कि वे लता जी के साथ सुबह रिकॉर्डिंग के लिए तैयार रहते थे।
मणिरत्नम की करते हैं इज्जत
ए आर रहमान अपनी लाइफ में मणिरत्नम के लिए हमेशा थैंकफुल रहे हैं। प्रख्यात फिल्म मेकर ने अपनी रोजा मूवी में एआर रहमान के मौका दिया था। ऐसा कहा जाता है कि मणि जब चाहते हैं, रहमान उनसे मिलने के लिए तैयार रहते हैं। वे कभी वे निर्देशक की बात को नहीं टालते।
हिंदू से बने मुसलमान
दिलीप कुमार जन्म से हिंदू थे, बाद में उन्होंने इस्लाम कुबूल करके अपना नाम एआर रहमान रख लिया। वहीं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान (Muhammad Yusuf Khan) था। अब इसमें ये दिलचस्प संयोग है कि दोनों की पत्नी का नाम सायरबानो है।
रहमान को पसंद है मीठा
एआर रहमान को मीठा खाना पसंद है। कथित तौर पर वो इतनी मीठी कॉफी पीते हैं कि उनके कप में वन फोर्थ शक्कर डालनी पड़ती है। इसके बाद उसमें दूध और कॉफी मिलाई जाती है।
बेटी के सामने नहीं देते ऑटोग्राफ
रहमान की बेटी खतिजा को अपने पिता स्कूल में आना और लोगों को ऑटोग्राफ देना बिल्कुल पसंद नहीं था। वे अपने पिता को स्कूल नहीं आने की भी ताकीद कर देती थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।