- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Arjun kapoor की बहन अंशुला ने की बॉयफ्रेंड से सगाई, देखें सेरेमनी की 10 तस्वीरें
Arjun kapoor की बहन अंशुला ने की बॉयफ्रेंड से सगाई, देखें सेरेमनी की 10 तस्वीरें
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है। दो दिन पहले मुंबई में उनकी सगाई सेरेमनी रखी गई थी, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे। अब इस फंक्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो आप नीचे देख सकते हैं...

अंशुला कपूर और उनके मंगेतर रोहन ठक्कर ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं और इसके साथ लंबी-चौड़ी पोस्ट भी लिखी है। इस पोस्ट के मुताबिक़, अंशुला और रोहन की सगाई 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई है। अंशुला ने इसके साथ इमोशनल नोट भी लिखा है।
इसे भी पढ़ें : कौन है कपूर खानदान का होने वाला दामाद रोहन ठक्कर, जिससे अर्जुन कपूर की बहन ने की सगाई, PHOTOS
अंशुला ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है,"यह सिर्फ हमारा गोर घना नहीं था, बल्कि हर छोटी-छोटी बात से झलकता प्यार था। रो (रोहन) के हमेशा से पसदीदा शब्द 'सदा और हमेशा के लिए'...और आज ये शब्द मुझे बेहद प्यारे और सच्चे लगने लगे।"
अंशुला लिखती हैं, "उसका (रोहन) प्यार मुझे यकीन दिलाता है कि परी कथा सिर्फ किताबों में नहीं होती, बल्कि वे ऐसे पलों में भी ज़िंदा रहती हैं। हंसी, गले मिलना, दुआओं और लोगों से भरा कमरा, जो हमारी दुनिया को भरा-पूरा महसूस कराते हैं। और फिर मां का प्यार चुपचाप हमें अपने आगोश में ले लेता है।"
बकौल अंशुला, "उनके फूलों, उनके शब्दों, उनकी सीट, सब कुछ ऐसे अरेंज किया गया था कि हर जगह उनकी मौजूदगी महसूस हो। मुझे बस इतना याद है कि मैं इधर-उधर देख रही थी और सोच रही थी कि हमेशा ऐसा ही महसूस होना चाहिए।"
अंशुला ने एक दो नहीं, बल्कि कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें अपनी सगाई के फंक्शन के दौरान रोहन ठक्कर और फैमिली मेम्बर्स के साथ एन्जॉय करते देखा जा सकता है।
एक तस्वीर में अर्जुन कपूर अपने होने वाले जीजा रोहन ठक्कर को तिलक लगाते दिख रहे हैं तो एक अन्य तस्वीर में अंशुला के पिता बोनी कपूर उन्हें और रोहन को आशीर्वाद दे रहे हैं।
तस्वीरों में अंशुला बेहद खुश दिख रही हैं और अपने परिवार वालों के साथ इस लम्हे को एन्जॉय कर रही हैं। कुछ तस्वीरों में उन्हें इमोशनल भी देखा जा सकता है।
रोहन ठक्कीकर के साथ अंशुला कपूर की सगाई के मौके को उनकी दोनों बहनों जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर ने भी भरपूर एन्जॉय किया।
अंशुला ने इस मौके पर गोल्डन एम्ब्रायडरी किया हुआ ब्लू लहंगा पहला हुआ था तो वहीं रोहन ठक्कर को ब्लैक आउटफिट में देखा गया।
अंशुला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इसी साल जुलाई में उन्होंने रोहन ठक्कर के साथ अपने रिश्ते की बात कबूली थी। उन्होंने बताया था कि वे रोहन से डेटिंग ऐप पर मिली थीं और न्यूयॉर्क में दोनों ने सगाई कर ली थी। उनके मुताबिक़, रोहन ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।