संजय दत्त इन दिनों फिल्म बागी 4 को लेकर लाइमलाइट में हैं। इसमें वे खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसी बीच उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर पर बात की।
बागी 4 एक्टर संजय दत्त ने पिछले दिनों यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया से उनके पॉडकास्ट पर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें कैंसर होने का पता चला था। शुरुआत में उन्हें इस बात को समझने और स्वीकार करने में काफी वक्त लगा था। उन्होंने बताया था- 'मैं बहुत सोच में पड़ गया था। अपने बच्चों और पत्नी के बारे में सोचकर में 3 घंटे तक फूट-फूटकर रोया था। फिर मैंने सोचा मैं खुद को कमजोर नहीं कर सकता और मैंने इससे लड़ने की सोची'।
संजय दत्त ने बताया कैसे पता चला लंग्स कैंसर का
संजय दत्त ने ट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया से बात करते हुए बताया- "लॉकडाउन में ये एक नॉर्मल दिन था। जब मैं सीढ़ियां चढ़ रहा था तो मेरी सांस पूरी तरह फूल गई थी। मैंने नहाया किया, मैं सांस नहीं ले पा रहा था, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है, इसलिए मैंने अपने डॉक्टर को बुलाया। एक्स-रे कराया तो पता चला कि मेरे आधे से ज्यादा फेफड़े पानी से भरे हुए थे। उन्हें पानी को टैप करके निकालना पड़ा। सभी को लगा कि ये टीबी है, लेकिन ये कैंसर निकला।" उन्होंने आगे बताया- "डॉक्टर समझ नहीं पा रहे थे कि कैंसर की बात मुझे कैसे बताए, ये बहुत बड़ी प्रॉब्लम थी। मैं किसी का मुंह तोड़ सकता था। फिर मेरी बहन आई, मुझे बताया, मैं सोचने लगा ठीक है मुझे कैंसर हो गया है, पर आगे क्या"। संजय ने बताया कि फिर उन्होंने इलाज कराने के लिए प्लानिंग शुरू की। पहले अमेरिका में इलाज कराने पर विचार किया गया, लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण मुंबई में ही इलाज कराने का प्लान किया।
ये भी पढ़ें... 137 मिनट की वो फिल्म, जिसमें ना लीड हीरोइन-ना विलेन पर एक सस्पेंस ने बना दिया सुपरहिट
राकेश रोशन और फैमिली ने की संजय दत्त की मदद
संजय दत्त ने इंटरव्यू के दौरान बताया- "फैमिली के साथ राकेश रोशन ने भी मेरी खूब मदद की। राकेश के बताया था कि मेरे बाल झड़ेंगे, कुछ और भी होगा। इसलिए मैंने डॉक्टर से कहा था मुझे कुछ नहीं होगा, मेरे बाल नहीं झड़ेंगे, मुझे उल्टी नहीं होगी, मैं बिस्तर पर नहीं लेटूंगा। मेरी बात सुनकर वो मुस्कुरा दिए थे। मैंने अपनी कीमोथेरेपी करवाई और वापस आकर बाइक पर एक घंटे तक बैठा और फिर साइकिल चलाई। मैं ऐसा हर दिन करता रहा। हर कीमो सेशन के बाद मैं ऐसा करता था। जब मैं कीमो के लिए दुबई जाता था तो सेशन के बाद बैडमिंटन कोर्ट जाता था और दो-तीन घंटे खेलता था।"
ये भी पढ़ें... मिथुन चक्रवर्ती के हैं इतने बच्चे, कौन थी पहली पत्नी और कितने रहे अफेयर्स? जानें
2020 में की थी संजय दत्त में कैंसर फ्री होने की घोषणा
संजय दत्त ने अक्टूबर 2020 में कैंसर फ्री होने की घोषणा की की। ये सुनकर उनके फैन्स काफी खुश हुए थे। बात उनके करियर की करें तो हाल ही में उनकी फिल्म बागी 4 रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं। इसी साल दिसंबर में उनकी फिलम धुरंधर रिलीज होगी, जिसके डायरेक्ट आदित्य धर हैं।
