- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Baaghi 4 Box Office Day 4: टाइगर श्रॉफ की मूवी औंधे मुंह गिरी, अब तक हुई इतनी कमाई
Baaghi 4 Box Office Day 4: टाइगर श्रॉफ की मूवी औंधे मुंह गिरी, अब तक हुई इतनी कमाई
Baaghi 4 Box Office Day 4: बागी 4 से टाइगर श्रॉफ के साथ साजिद नाडियावाला को भी काफी उम्मीदें हैं, इस एक्शन फ्रैंचाइज़ी के प्रीक्वल सुपरहिट रहे हैं। बागी 4 को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं। यहां फिल्म की आज की कमाई और टोटल कलेक्शन शेयर किया जा रहा है।

साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन को वीकएंड पर बागी 4 से उम्मीद के मुताबिक रिस्पांस नहीं मिला है, हालांकि वे इस जॉनर के मास्टर माने जाते हैं। उनके बैनर की कई एक्शन मूवी सुपरहिट हुई हैं। बागी 5 सितंबर को थिएटर में रिलीज़ हुई थी। इसकी 4 दिन की कमाई ऐवरेज से कम ही रही है।
Sacnilk पर ताजा बॉक्स ऑफिस अपडेट के मुताबिक, बागी 4 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले तीन दिनों में ऐवरेज प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹31.25 करोड़ की कमाई की। यहां चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी शेयर की जा रही है।
बागी अभी तक अपने पहले दिन की कमाई में को नहीं छू पाई है। शुक्रवार को फिल्म ने ₹12 करोड़ का कारोबार किया, और शनिवार को ₹9.25 करोड़ की कमाई की थी।
वही रविवार को फिल्म ने महज 10 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं फर्स्ट वर्किंग डे यानि सोमवार को तो ये मूवी औंधे मुंह गिर गई है। इसने महज₹ 2.92 Cr ** कमाए हैं। हालांकि ये आंकड़ा बढ़ सकता है, लेकिन फिर भी ये तीन करोड़ तक नहीं पहुंच पाएगा। इसकी कुल 4 दिनों की शुरुआती कमाई ₹ 34.17 Cr है
। सोमवार, 8 सितंबर, 2025 को बागी 4 की हिंदी में कुल 12.73% ऑक्यूपेंसी रही। सुबह के शो: 7.59%, दोपहर के शो: 13.92%, शाम के शो: 16.68% दर्ज की गई है।