- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Baaghi 4 box office day 6: टाइगर श्रॉफ की मूवी का फूला दम, 6 दिनों में कमाए इतने करोड़
Baaghi 4 box office day 6: टाइगर श्रॉफ की मूवी का फूला दम, 6 दिनों में कमाए इतने करोड़
Baaghi 4' box office collection day 6: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और हरनाज़ संधू की मूवी का संघर्ष अभी जारी है। इस एक्शन थ्रिलर का छटवें दिन का कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। भारत में इसकी कुल कमाई 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।

बागी 4 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 5 दिनों में ऐवरेज प्रदर्शन किया और अनुमानित ₹39.75 करोड़ की कमाई की। यहां बागी 4 का छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ऑक्यूपेंसी शेयर की जा रही है।
बुधवार, 10 सितंबर, 2025 को बागी 4 की हिंदी में कुल 8.57% ऑक्यूपेंसी रही। सुबह के शो: 6.03% तो दोपहर के शो: 9.68% वहीं शाम के शो: 10.00% सीटों पर दर्शकों की मौजूदगी रही।
5 सितंबर यानि शुक्रवार को 12 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग के बाद, 'बागी' 4 ने अपने पहले वीकेंड पर गिरावट दर्ज की और शनिवार और रविवार को इसकी कुल कमाई 19.25 करोड़ रुपये रही।
पहले वर्किंग डे यानि सोमवार को इस फिल्म ने ₹ 4.5 Cr रुपए कमाए। इसके बाद अगले दिन यानि मंगलवार को इसमें और गिरावट दर्ज की गई। फिल्म ने ₹ 4 Cr का कलेक्शन किया ।
ये भी पढ़ें-
हॉलीवुड एक्टर Keanu Reeves से मिलने की तलब, 69 साल की महिला हो गई ठगी का शिकार
वहीं बुधवार को हाालात सबसे ज्यादा खराब रहे। रात 8 बजे तक इस फिल्म ने महज ₹ 1.47 Cr ** जुटाए हैं। 6 दिनों में फिल्म की कुल कमाई ₹ 41.22 Cr रुपए हो गई है। हालांकि सुबह तक आंकडों में बढोतरी हो सकती है।
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर ये फिल्म बागी फ्रैंचाइजी का हिस्सा है, जिसे साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनाया गया है। इससे पहले इसके सभी प्रीक्वल हिट रहे थे। हालांकि इसकी चौथी स्टॉलमेंट अपनी लागत भी वसूल पाएगी, इसको लेकर संशय बरकरार है।
ये भी पढ़ें-
कौन है काजल अग्रवाल जो एक्सीडेंट में अपनी मौत की खबर सुन बौखलाई, दिया जवाब