मुंबई की 69 साल की महिला के साथ 65 हजार की ठगी की गई है। किसी अज्ञात शख्स ने खुद को हॉलीवुड एक्टर कीनू रीव्स बताकर उन्हें अपने भरोसे में लिया । फिर इसके बाद इंडियन करेंगी की जरुरत बताकर अपने एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा लिए ।
Lost Huge Amount Of Money After Meeting Hollywood Actor Keanu: मुंबई के वर्सोवा में रहने वाली एक महिला से हॉलीवुड एक्टर कीनू रीव्स बनकर एक धोखेबाज ने ₹65,000 ठग लिए। वर्सोवा निवासी 69 वर्षीय महिला को यह भरोसा दिलाया गया कि धोखेबाज को उनसे मिलने के लिए इंडियन करेंसी की जरुरत है। बाद में उनकी बेटी को इस बारे में शक हुआ और उन्होंने वर्सोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद धोखाधड़ी और आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
हॉलीवुड एक्टर कीनू रीव्स बनकर महिला को ठगा
हॉलीवुड एक्टर कीनू रीव्स बनकर एक शख्स ने कथित तौर पर एक महिला फैन से 65,000 रुपये ठग लिए। धोखेबाज़ ने कथित तौर पर 69 साल की एक बुजु्र्ग महिला से मिलने के लिए भारत आने के बदले इंडियन करेंसी की मांग की थी। बेटी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मां वर्सोवा में अकेली रहती हैं। उन्हें बातों में बहलाकर और भरोसे में लेकर बड़ी ठगी की घटना को अंजाम दिया। सोमवार को, वर्सोवा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
ये भी पढ़ें-
Varun Tej और Lavanya के घर गूंजी किलकारी, दादा चिरंजीवी ने दिया आशीर्वाद
एफआईआर के मुताबिक, पीड़िता डी. कामत अंधेरी पश्चिम स्थित सेवन बंगलोज में अकेली रहती हैं। उनकी 41 वर्षीय बेटी स्नेहा बी. लंदन में रहती हैं। कामत का मानसिक उपचार ( mental treatment ) चल रहा है। केनरा बैंक में उनका अकाउंट है, जहां उनकी बेटी को नॉमिनी के रूप में लिस्टेड किया गया है। कामत की तबियत ठीक नहीं रहती है, इसलिए उनकी बेटी अपनी मां का बैंक अकाउंट हैंडल करती है।
हॉलीवुड एक्टर कीनू रीव्स बनकर किया महिला से संपर्क
एक धोखेबाज़ शख्स ने सोशल मीडिया के ज़रिए कामत से कॉन्टेक्ट किया और खुद को हॉलीवुड एक्टर कियानू रीव्स बताया। उसने इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर उनसे बातचीत शुरू की और कहा कि वह उनसे मिलने मुंबई आने वाला है। उसने कहा कि भारत पहुंचने पर उसे इंडियन करेंसी की ज़रूरत होगी और उसने उनसे अपने आईडीबीआई बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने को कहा। यह मानकर कि वह असली कीनू रीव्स से बात कर रही हैं, कामत ने उनके केनरा बैंक खाते से 65,000 रुपये दिए गए आईडीबीआई खाते में ट्रांसफर कर दिए।
ये भी पढ़ें-
कौन है काजल अग्रवाल जो एक्सीडेंट में अपनी मौत की खबर सुन बौखलाई, दिया जवाब
बैंक सेअमाउंट ट्रांसफर का बेटी के पास पहुंचा मैसेज
30 जून को दोपहर 1:57 बजे कामत को एक ईमेल मिला जिसे उनकी बेटी ने पढ़ा था, जिससे उन्हें शक हुआ। पैसे देहरादून स्थित एक बैंक में नाहर नाम के एक शख्स के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। उन्होंने तुरंत अपनी मां से कॉन्टेक्ट किया और पता चला कि वह एक धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं। फिर उन्होंने अपनी मां धोखेबाजी की वारदात से आगाह किया।
