सार
'प्यार का पंचनामा' की एक्ट्रेस सोनाली सहगल भी रश्मिका मंदाना के सपोर्ट में उतर आईं हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि ऐसे ही एक हादसे का शिकार वो भी हो चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से क्रिएट किया गया है। इसमें किसी और के चेहरे पर उनका लगा दिया गया है। वहीं रश्मिका ने इस पर रिएक्ट करते हुए इसे इसे बेहद डरावना बताया था। वहीं अब 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल ने कुछ इसी तरह के हादसे का खुलासा किया है।
सोनाली सहगल ने शेयर किया अपना डरावना एक्सपीरियंस
रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के बारे में बात करते हुए, सोनाली सहगल ने अनुभव शेयर करेत हुए बताया, 'ये चीज मेरे साथ भी पहले हो चुकी है, लेकिन यह वीडियो में नहीं, बल्कि तस्वीरों के साथ हुआ था और तब ये बहुत डरावना था। दरअसल, मेरी मां ने मुझे इसके बारे में बताया और मेरी मां बहुत भोली-भाली हैं और कम से कम उस समय जब ये नया भी था, उन्हें समझ नहीं आया कि ये क्या हुआ है। इस चीज का उन पर बुरा असर पड़ा था। उन्होंने मुझसे कहा कि ये तुम्हारी कैसी तस्वीरें हैं? और फिर मैंने उन्हें समझाया कि ये ओरिजिनल नहीं हैं, मॉर्फ्ड है। ये बहुत बुरा और डरावना है। ये पूरी तरह से गैरकानूनी। ये काम जो कर रहे हैं उनके चेहरे छिपे हुए हैं, ऐसा करना किसी भी तरह से इसे सही नहीं बनाता है।'
इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए- सोनाली सहगल
सोनाली ने आगे रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर बात करते हुए कहा, 'यह बहुत ज्यादा डरावना है। बेशक हम पहले इस पर बात कर चुके हैं, लेकिन ये हमेशा बहस की वजह रहेगा, लेकिन ये बिल्कुल रियल है। यह इल्लीगल है। इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। एक लड़की, एक इंसान के तौर पर मैं सुरक्षित महसूस नहीं करती, क्योंकि इसका मतलब है कि जो कुछ भी ऑनलाइन मौजूद है, उससे कुछ भी किया जा सकता है। हमारी जिंदगी का बहुत कुछ इंटरनेट पर है, चाहे वह सोशल मीडिया हो, गूगल हो या हमारा फोन हो।'
आपको बता दें इससे पहले अमिताभ बच्चन, नागा चैतन्य, मृणाल ठाकुर जैसे कई अन्य सेलेब्स ने भी रश्मिका की डीपफेक क्लिप पर आवाज उठाई थी।
और पढ़ें..