- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Bhool Chuk Maaf ने तीसरे दिन की बंपर कमाई, राजकुमार राव की मूवी ने कूटे इतने CR
Bhool Chuk Maaf ने तीसरे दिन की बंपर कमाई, राजकुमार राव की मूवी ने कूटे इतने CR
राजकुमार राव की 'भूल चुक माफ़' ने तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया! ₹11.51 करोड़ की कमाई के साथ कुल कलेक्शन ₹28.01 करोड़ पहुंच गया। वामिका गब्बी का लुक भी दर्शकों को खूब भा रहा है।
15

Image Credit : instagram
भूल चुक माफ़ ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपने पहले 2 दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। यहां हम मूवी के तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े और मूवी की अब तक की कुल कमाई की जानकारी शेयर कर रहे हैं।
25
Image Credit : instagram
भूल चूक माफ ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ की कमाई की थी । वहीं दूसरे दिन 9.5 करोड़ रुपए कमाए है।
35
Image Credit : Social Media
वहीं राजकुमार राव की फिल्म ने रविवार को छलांग लगाते हुए रात 10 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 11.51 करोड़ ( early estimates) कमाई की है।
45
Image Credit : Social Media
तीसरे दिन तक इस मूवी ने कुल ₹ 28.01 Cr ( early estimates) कमाई की है। भूल चूक माफ़ फिल्म का डायरेक्शन करण शर्मा ने किया है । इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स और अमेज़न प्राइम वीडियो ने किया है।
55
Image Credit : Social Media
भूल चुक माफ़ में राजकुमार राव, वामिका गब्बी, सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और जाकिर हुसैन लीड रोल में हैं।
Latest Videos