- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 7 साल से बेकार Bipasha Basu, पिछली 14 फिल्मों में से एक को छोड़ सारी BO पर ढेर
7 साल से बेकार Bipasha Basu, पिछली 14 फिल्मों में से एक को छोड़ सारी BO पर ढेर
Bipasha Basu Last 14 Films Records: सामने आ रही खबरों की मानें तो बिपाशा बसु फिल्मों में कमबैक की तैयारी कर रही है। इसके लिए वे खुद को शेप में लाने जिम में वर्कआउट भी कर रही हैं। इसी बीच आपको उनकी पिछली 14 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल बताने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि बिपाशा बसु की 2010-18 के बीच करीब 14 फिल्में रिलीज हुई। इनमें से महज एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखा पाई। हालांकि, ये भी हिट फिल्म नहीं थी बल्कि सेमी हिट थी।
2010 में बिपाशा बसु की 3 फिल्में पंख, लम्हा और आक्रोश आई। तीनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर महा डिजास्टर रही। तीनों मिलाकर 30 करोड़ भी नहीं कमा पाई।
बिपाशा बसु 2011-12 के बीच दम मारो दम (31.64 करोड़), प्लेयर्स (29 करोड़), जोड़ी ब्रेकर्स (9.43 करोड़) और राज 3 (70 करोड़) में नजर आई। राज 3 सेमी हिट रही और बाकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
2013 में बिपाशा बसु रेस 2, आत्मा (8.78 करोड़) और द लवर्स (बंगाली फिल्म) में नजर आईं। रेस 2 में वे चंद मिनट के लिए दिखीं, बाकी दोनों फिल्में महाडिजास्टर रही।
2014-15 में बिपाशा बसु हमशक्ल्स (63.72 करोड़) और क्रिएचर 3डी (17.7 करोड़) में नजर आईं। हालांकि, दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा।
बिपाशा बसु 20150-18 के बीच अलोन और वेलकम टू न्यूयॉर्क में नजर आई। अलोन सुपर फ्लॉप रही और इनसे 19.35 करोड़ कमाए। वहीं, वेलकम टू न्यूयॉर्क में उनके कैमियो था, जो फ्लॉप रही।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

