सार
बॉबी देओल की सास मर्लिन आहूजा के निधन से ना केवल आहूजा परिवार, बल्कि देओल फैमिली में भी शोक की लहर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मर्लिन ने लंबी बीमारी के बाद रविवार को अंतिम सांस ली।
एंटरटेनमेंट डेस्क. देओल परिवार जहां एक ओर सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2' की सफलता का जश्न मना रहा है तो वहीं अब ऐसा कुछ हुआ है कि यह फैमिली शोक में डूब गई है। बॉबी देओल की सास मर्लिन आहूजा का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें मर्लिन लंबे समय से बीमार थीं। रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की गई है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "वे (मर्लिन आहूजा) बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं और लंबी बीमारी के चलते रविवार शाम को उनका निधन हो गया।"
एक दिन पहले ही हुई थी 'ग़दर 2' की सक्सेस पार्टी
एक दिन पहले ही यानी शनिवार, 1 सितम्बर को मुंबई में 'ग़दर 2' की सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें देओल फैमिली के सदस्यों के साथ उनके रिलेटिव्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लगभग सभी कलीग्स शामिल हुए थे। यहां तक कि बॉबी देओल पत्नी तान्या और बेटे आर्यमन के साथ इस पार्टी में नजर आए थे। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। हालांकि, बीमारी के चलते बॉबी की सास मर्लिन आहूजा इस सक्सेस बैश में शामिल नहीं हो पाई थीं।
अपने पीछे दो और बच्चों को छोड़ गईं मर्लिन आहूजा
बॉबी देओल ने 1996 में तान्या आहूजा से शादी की थी। दोनों के दो बेटे आर्यमन देओल और धरम देओल हैं। तान्या पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। वे बतौर कॉस्टयूम डिजाइनर भी फिल्मों में अपना योगदान दे चुकी हैं। उन्होंने 2005 में रिलीज हुई 'जुर्म' और 2007 में आई 'जैसलमेर' जैसी फिल्मों में कॉस्टयूम डिजाइन किए हैं। तान्या के पिता दिवंगत देवेन्द्र आहूजा बिजनेसमैन थे। उनकी मां मर्लिन आहूजा भी बिजनेस संभाल रही थीं। मर्लिन आहूजा अपने पीछे तान्या के अलावा दो बच्चों विक्रम आहूजा और मनीषा आहूजा को भी छोड़ गई हैं।
और पढ़ें…
SRK की 'जवान' तोड़ रही रिकॉर्ड, रिलीज से पहले ही 'ग़दर 2' को छोड़ा पीछे