सार
नट अभिषेक बच्चन को हर महीने एसबीआई बैंक से 18.9 लाख रुपये मिलेंगे। 5 साल बाद यह रकम बढ़कर 29.5 लाख रुपये हो जाएगी, अगले 5 साल यह दोगुनी हो जाएगी। बच्चन की जेब भरने वाली इस कमाई का राज क्या है?
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन हाल ही में सुपरहिट फिल्में देने में असफल रहे हैं। गुरु, धूम, बंटी और बबली जैसी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्में हाल के वर्षों में अभिषेक बच्चन ने नहीं दी हैं। लेकिन अभिषेक बच्चन की कमाई में कोई कमी नहीं है। अभिषेक बच्चन को कई स्रोतों से आय होती है। इनमें से हर महीने एसबीआई बैंक पूरे 18.9 लाख रुपये देता है। यह 5 साल बाद बढ़कर 23.6 लाख रुपये हो जाएगी। फिलहाल इस कमाई का राज खुल गया है।
अभिषेक बच्चन की कुल संपत्ति करीब 280 करोड़ रुपये है। एसबीआई बैंक हर महीने अभिषेक बच्चन को जो देता है वह कोई निवेश ब्याज, लाभांश नहीं है। यह किराये की रकम है। जी हां, मुंबई के जुहू में स्थित एसबीआई बैंक ऑफिस बिल्डिंग के मालिक अभिषेक बच्चन हैं। जुहू बंगला, अम्मु और वॉट ग्राउंड फ्लोर को अभिषेक बच्चन ने एसबीआई बैंक को किराए पर दिया है। इससे अब हर महीने लाखों रुपये अभिषेक बच्चन की जेब में जा रहे हैं।
एसबीआई बैंक के साथ अभिषेक बच्चन ने 15 साल का करार किया है। शुरुआती 5 साल हर महीने 18.9 लाख रुपये किराया, उसके बाद किराया बढ़ेगा। 6वें साल से 10वें साल तक यह रकम बढ़कर 23.6 लाख रुपये हो जाएगी। वहीं 11वें से 15वें साल तक किराये की रकम बढ़कर 29.5 लाख रुपये हो जाएगी। जैपकी डॉट कॉम ने यह रिपोर्ट दी है।
3,150 वर्ग फुट जगह किराए पर ली है। बच्चन परिवार के जलसा आवास के पास स्थित इस इमारत की जमीन को एसबीआई ने किराए पर लिया है। कुछ अन्य इमारतों से भी अभिषेक बच्चन लाखों रुपये किराए पर ले रहे हैं।
फिल्मों के साथ-साथ अभिषेक बच्चन कई व्यवसायों में भी शामिल हैं। प्रो कबड्डी, इंडियन सुपर लीग सहित कुछ लीग फ्रेंचाइजी के मालिक के रूप में भी निवेश किया है। इससे भी कमाई हो रही है। अभिषेक बच्चन ने कुछ अन्य व्यवसायों में भी निवेश किया है। फिलहाल अभिषेक बच्चन फिल्मों से ज्यादा बिजनेस में एक्टिव हैं।