- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सलमान खान ने दिया मौका फिर भी करियर नहीं संभाल पाए सूरज पंचोली, एक गलती ने तबाह किया सब कुछ
सलमान खान ने दिया मौका फिर भी करियर नहीं संभाल पाए सूरज पंचोली, एक गलती ने तबाह किया सब कुछ
एंटरटेनमेंट डेस्क. सूरज पंचोली ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'हीरो' से की थी। फिल्म तो फ्लॉप गई, लेकिन सूरज की एक्टिंग को खूब सराहा गया। वहीं सूरज अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रहे। दरअसल सूरज, जिया खान सुसाइड केस में फंसे हुए हैं।
1990 में हुआ था सूरज का जन्म
सूरज पंचोली का जन्म 9 नवंबर, 1990 को हुआ था। फिल्मी बैकग्राउंड होने के कारण सूरज ने भी फिल्मों में कदम रखने का फैसला किया।
AD के रूप में की करियर की शुरुआत
सूरज ने सबसे पहले साल 2010 में आई फिल्म 'गुजारिश' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 2012 में सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' को भी असिस्टेंट किया था।
सलमान ने किया था सूरज को लॉन्च
सूरज के करियर को शुरू करने में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का बहुत बड़ा हाथ रहा है। दरअसल सलमान और सूरज के पिता आदित्य अच्छे दोस्त हैं। इस वजह से सलमान ने सूरज को अपनी फिल्म 'हीरो' से इंडस्ट्री में लॉन्च किया था।
जिया खान सुसाइड केस में फंसे हैं सूरज
हालांकि इसके बाद सूरज के हाथ कई फिल्में लगीं, लेकिन उनकी एक गलती ने उनका करियर तबाह कर दिया। दरअसल सूरज फिल्मों में आने से पहले जिया खान को डेट कर रहे थे। कुछ समय बाद जिया खान ने सुसाइड कर लिया था और सुसाइड नोट में सूरज के साथ अपने रिश्ते को सुसाइड का जिम्मेदार बताया था।
कल आएगा जिया खान सुसाइड केस का फैसला
तब से सूरज के ऊपर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे कई गंभीर आरोप का केस चल रहा है। हालांकि इस घटना के 9 साल बाद कल (28 अप्रैल) इसकी सुनवाई होगी। देखना होगा कि ये फैसला सूरज के हित में आता है, या नहीं।