- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Türkiye नहीं जाएगा टॉप सिंगर, Aamir Khan कर चुके एर्दोगन की पत्नी से सीक्रेट मीटिंग?
Türkiye नहीं जाएगा टॉप सिंगर, Aamir Khan कर चुके एर्दोगन की पत्नी से सीक्रेट मीटिंग?
विशाल मिश्रा ने भारत-पाक तनाव के बीच तुर्की और अज़रबैजान न जाने का फैसला लिया है। आमिर खान की तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात भी चर्चा में है।

विशाल मिश्रा ने ऐलान किया है कि वह भारत-पाक तनाव के बीच कभी भी तुर्की या अज़रबैजान नहीं जाएंगे। इससे पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार ने इस दुश्मन देश में ना केवल अपनी फिल्म की शूटिंग का, बल्कि तुर्की की प्रथम महिला मीटिंग भी की थी।
बॉलीवुड के टॉप सिंगर में शामिल विशाल मिश्रा ने ऐलान किया है कि वहा पाक की नापाक हरकत और तुर्की के द्वारा किए जा रहे सपोर्ट को ध्यान में रखते हुए कभी भी तुर्की या अजरबैजान नहीं जाएंगे ।
भारत-पाक तनाव के बीच, विशाल मिश्रा ने तुर्की और अजरबैजान की कभी भी यात्रा न करने की कसम खाई है, उन्होंने तुर्की द्वारा पाकिस्तान की जा रही मदद और इस देश के बने ड्रोन का भारत के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने की रिपोर्ट का हवाला दिया है।
विशाल मिश्रा ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का सपोर्ट करते हुए पड़ोसी मुल्क को भी आड़े हाथों लिया है।
विशाल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "कभी भी #तुर्की और #अज़रबैजान नहीं जाऊंगा! कोई फुर्सत नहीं, कोई म्यूजिक इवेंट नहीं! मेरे शब्दों को याद रखें! कभी नहीं!!"
तुर्की बीते कई सालों से भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है। बावजूद इसके पहले जब इस देश में भयंकर भूकंप आया था। तब भारत वो पहला देशा था जिसने एर्दोगन के मुल्क में सबसे राहत भेजी थी। वहीं आमिर खान पर इस देश के शासन और उसके सत्ताधीश का फेवर करने का आरोप लग चुका है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान को तुर्की बहुत पसंद है। उन्होंने अपनी मेगा बजट मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बड़ा हिस्सा इस देश में शूट किया था। शूटिंग के दौरान उन्होंने वहां के प्रेसीडेंट रजब तैयब अर्दोआन की पत्नी अमीन से मुलाकात की थी।
भारत की आजादी के दिन यानि 15 अगस्त को हुई इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर आते ही, आमिर खान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था।
तुर्की काफी समय से भारत के खिलाफ बयानबाजी करता रहा है। कश्मीर से धारा 370 हटान के बाद इस मुल्क ने भारत को चेतावनी भरे लहजे में धमकाया था। तुर्की के इस रवैए के बावजूद आमिर खान ने तुर्की में अपनी फिल्म की ना केवल शूटिंग बल्कि रजब तैयब इर्दोग़ान की पत्नी से काफी लंबे टाइम तक मुलाकात की। क्या बात हुई ये जाहिर नहीं की गई थी। आमिर ने इसे औपचारिक मुलाकात बताया था । हालांकि इसके बाद उनकी मूवी लाल सिंह चढ्डा का बायकॉट किया गया था। फिल्म डिजास्टर बन गई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

