सार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने ट्विटर पर अपनी खुशी जताई है। अक्षय कुमार ने लिखा, "लाखों इंडियन ISRO का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। आपने हमें बहुत प्राउड फील कराया है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । 'चंद्रयान-3' ( Chandrayaan 3) ने मून पर सॉफ्ट लैंडिंग कर इतिहास रच दिया है। भारत दुनिया का पहला देश बन गया है, जिसने चंद्रमा के साउथ पोल पर तिंरगा फहराया है। इस बड़ी उपलब्धि पर देशवासियों के साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटि में ज़बरदस्त एक्साइटमेंट है।
अक्षय कुमार ने शेयर किए इमोशन
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने ट्विटर पर अपनी खुशी जताई है। अक्षय कुमार ने लिखा, "लाखों इंडियन ISRO का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। आपने हमें बहुत प्राउड फील कराया है । सौभाग्यशालीहूं जो इंडिया को इतिहास रचते देख पाया हूं।"
अक्षय कुमार ने अपने कॉमेंट में लिखा, "भारत मून पर पहुंच गया है, और सच तो ये है कि हम चांद से भी ऊपर पहुंच गए हैं।"
अनुपम खेर ने शेयर किए वीडियो
सीनियर एक्टर अनुपम खेर ने चंद्रयान 3 की सक्सेस पर दो वीडियो क्लिप शेयर की हैं। अनुपम खेर एक वीडियो में अपनी पूरी टीम के साथ जमकर जश्न मनाते हुए देख रहे हैं । दूसरे वीडियो में अनुपम 'वंदे मातरम' को नारा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अनुपम खेर और रवीना टंडन ने किया ट्वीट
अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- भारत चांद पर देशवासियों। जय हिंद।
गदर 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे सनी देओल ने कहा - हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद रहेगा ।
चंद्रयान 3 की सफलता पर संजय दत्त, अजय देवगन और रवीना टंडन सहित बिग बॉस ओटीटी 2 फेम एल्विश यादव ट्वीट करके वैज्ञानिकों बधाई दी है । संजय दत्त ने इसरो को बधाई ही है।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने ट्वीट किया, "इंडिया के लिए लॉंग जंप । चंद्रयान-3 सक्सेसफुली मून सरफेस पर लैंड कर चुका है । स्पेस की खोज के बारे में यह हमारी बड़ी अचीवमेंट है।
अजय देवगन ने बधाई शुभकामनाएं
अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "इतिहास के इन पलों में प्राउड फील कर रहा हूं । भारत माता की जय।"
ऋतिक रोशन ने बताया गर्व के पल
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने ट्वीट किया, "आज मैं प्राउड फील कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपने लोगों को ऊंची उड़ान भरते और अपना बेस्ट करते हुए देख रहा हूं। इसरो को बधाई और मेरी तरफ फुल रिसपेक्ट ।
ये भी पढ़ें-