बॉलीवुड के वो 8 स्टार किड, जो रहे भयानक फ्लॉप, 2 तो एक ही फैमिली के
Bollywood Flop Star Kids: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन स्टार किड्स की एंट्री होती रहती है। संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। इसी मौके पर आपको ऐसे स्टार किड्स के बारे में बता रहें है, जो भयानक तरीके से फ्लॉप रहे।

स्टार किड्स अपनी किस्मत आमजाने बॉलीवुड में लंबे समय से एंट्री कर रहे हैं। इनमें से कुछ की किस्मत तो खूब चमकी, लेकिन कुछ ऐसे भी जो फ्लॉप रहे और एक्टिंग ही छोड़ दी। हालांकि, कुछ अभी भी डटे हुए हैं।
1. सनी देओल के बेटे करण देओल अपने पिता की तरह बॉलीवुड में सक्सेस हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने 2019 में फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड किया। फिल् सुपरफ्लॉप रही। वे काफी समय से फिल्मों से दूर हैं।
2. यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने 2000 में फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म हिट रही लेकिन उदय का करियर महफ्लॉप रहा। कुछ सालों बाद उन्होंने उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।
3. फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने 1988 में फिल्म प्रेम अगन से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आए लेकिन अपने दम पर कोई हिट नहीं करा पाए।
4. धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही। आखिरकार उन्होंने एक्टिंग से किनारा कर लिया। हालांकि, वे दोबारा एक्टिव हो गई हैं।
5. मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने 2008 में फिल्म जिमी से डेब्यू किया। हालांकि, वे लगातार फ्लॉप साबित हुए। वे लंबे समय से फिल्मों से दूर है।
6. तनुजा की बेटी तनीषा मुखर्जी ने 2003 में आई फिल्म Sssshhh... से डेब्यू किया था, लेकिन इनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। वे धीरे-धीरे फिल्मों से दूर हो गई।
7. राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने 2002 में आई फिल्म अब के बरस से डेब्यू किया था। हालांकि, आर्य कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए। वे काफी समय से फिल्मों से दूर है, हालांकि, टीवी पर एक्टिव हैं।
8. 2015 में आई फिल्म हीरो से सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने डेब्यू किया। इसके बाद वे 1-2 फिल्मों में और नजर आई। हाल ही उन्होंने एक्टिंग छोड़ने की घोषणा की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

