बॉर्डर 2 टीजर 16 दिसंबर 2025 को दोपहर रिलीज हो रहा है। सनी देओल की इस वॉर ड्रामा में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। विजय दिवस पर आने वाला यह टीजर 1971 युद्ध की याद दिलाएगा। 23 जनवरी 2026 को फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी।
सनी देओल की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर आज यानी 16 दिसंबर 2025 को रिलीज होने जा रहा है। इस टीजर को लेकर ना केवल सनी देओल के फैन्स, बल्कि वे सिनेमा लवर्स भी बेहद एक्साइटेड हैं, जिन्होंने 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' देखी है। लोगों के जेहन में सवाल है कि आखिर 'बॉर्डर 2' क्या नया दिखाने वाली है। क्योंकि इस बार सनी देओल को अगर छोड़ दिया जाए तो पूरी स्टार कास्ट नई है। यह अलग बात है कि जो भी एक्टर्स फिल्म में साइन किए गए हैं, वे भी किसी ना किसी मामले में धुरंधर हैं।
बॉर्डर 2 का टीजर कितने बजे आएगा?
'बॉर्डर 2' का टीजर 16 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। सोमवार को PVR सिनेमाज ने फिल्म के टीजर रिलीज की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "सबसे पहले 'बॉर्डर 2' का टीजर देखने वालों में शामिल हो जाइए। हम फैन्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग के साथ विजय दिवस मना रहे हैं।" इसके साथ उन्होंने बताया है कि दिल्ली के नेहरू पैलेस स्थि पीवीआर आइनॉक्स सिनेमा और चंडीगढ़ के मोहाली स्थित पीवीआर CP67 सिनेमा में यह यह टीजर दोपहर 12:30 रिलीज किया जाएगा। वहीं, कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में इस टीजर के रिलीज का समय दोपहर 1:30 बजे बताई गई है।
'बॉर्डर 2' के बारे में सबकुछ
'बॉर्डर 2' 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' की सीक्वल है। ओरिजिनल वॉर ड्रामा का निर्देशन जहां जेपी दत्ता ने किया था तो वहीं सीक्वल के डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं। 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार दिखाई दिए थे। वहीं, 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकारों का अहम् रोल है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी।
