- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 3 साल में इन 5 फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, 350 करोड़ से 600 करोड़ तक है बजट
3 साल में इन 5 फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, 350 करोड़ से 600 करोड़ तक है बजट
एंटरटेनमेंट डेस्क. दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वे पिछली बार इस साल अब तक की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म 'पठान' में शाहरुख़ खान के साथ दिखी थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में कई बड़े बजट की मूवीज शामिल हैं। एक नजर 5 फिल्मों पर...

दीपिका पादुकोण को लगभग 600 करोड़ रुपए के बजट में बन रही 'कल्कि 2898 AD' में देखा जाएगा, जिसमें प्रभास की मुख्य भूमिका है। फिल्म 2024 में जनवरी में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन हैं।
दीपिका पादुकोण ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' में लीड रोल कर रही हैं, जिसके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
अजय देवगन स्टारर 'सिंघम 3' में दीपिका पादुकोण लीड रोल में दिखेंगी। बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली यह फिल्म 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म के बजट को लेकर अभी तक अपडेट नहीं आया है।
चर्चा है कि दीपिका पादुकोण अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने जा रही 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 : देव' में नजर आएंगी।बताया जा रहा है कि यह फिल्म दिसंबर 2026 में सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इसका बजट 450-500 करोड़ आंका जा रहा है।
अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के रीमेक में देखा जाएगा। पहले यह फिल्म ऋषि कपूर करने वाले थे, लेकिन उनके अचानक निधन से यह अमिताभ के खाते में चली गई। फिल्म के डायरेक्टर अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा होंगे।
और पढ़ें…
9 साल में कियारा आडवाणी ने की 17 फ़िल्में, 6 हिट, एक 1 करोड़ पर सिमटी
अगस्त में OTT पर आएंगी ये 11 फ़िल्में और वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।