धनुष-कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेरे इश्क में की रिलीज का दर्शकों को इंतजार है। इसी बीच फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। सामने आया टीजर वीडियो काफी जबरदस्त और रोंगटे खड़े करने वाला है। बता दें कि आनंद एल राय की ये फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी।
डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में काफी दिनों से लाइमलाइट में बनी हुई है। इसमें पहली बार साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिलेगी। इसी बीच मेकर्स ने फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए मूवी का टीजर वीडियो शेयर किया है। सामने आया टीजर काफी भयानक और रोंगटे खड़े करने वाला है। इसमें धनुष का खूंखार रूप देखने को मिल रहा है। 2.04 मिनट का टीजर देख लोग इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार है और इस टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है। इसमें एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। फिल्म इसी साल 28 नवंबर को रिलीज होगी।
क्या है फिल्म तेरे इश्क में के टीजर में
धनुष और कृति सेननी की फिल्म तेरे इश्क में का टीजर वीडियो टी-सीरीज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर लिखा- इश्क करते तो बहुत है, अब #TereIshkMein मिटने की तैयारी है...शंकर और मुक्ति की भव्य दुनिया में आपका स्वागत है, 28 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी और तमिल में देखे फिल्म। 2 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत में दिखाया कि कृति सेनन की शादी होने वाली है और हल्दी की रस्म चल रही है। तभी घायल धनुष वहां पहुंचते हैं। वे गुस्से में कहते हैं- 'अपने बाप को जलाने गया था बनारस। सोचा तेरे लिए गंगा जल लेता आऊं। नई जिंदगी शुरू करने जा रही है, पुराने पाप तो धो ले।' इसके बाद टीजर में कृति और धनुष की जुनूनी लव स्टोरी की झलक देखने को मिलती है। इस दौरान दोनों के बीच प्यार-टकरार और आखिरी में बदला देखने को मिलता है। टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि डायरेक्टर आनंद एल राय इस बार एक जुनूनी लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं। टीजर के आखिरी में धनुष का एक डायलॉग है- शंकर करें तेरा एक बेटा हो, तुझे भी पता चले कि इश्क में जो मर जाते हैं वो भी किसी के बेटे होते हैं।
ये भी पढ़ें... Drishyam 3: अजय देवगन की फिल्म पर आया सबसे बड़ा अपडेट, रिलीज डेट का भी खुलासा

तेरे इश्क में टीजर देख क्या बोले फैन्स
धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में का टीजर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखकर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। किरण कोटुरवार नाम की यूजर ने लिखा- ब्रांड हमेशा ब्रांड ही रहता है धनुष। रति कांतात्रिपथी नाम की यूजर ने लिखा- 33 साल बाद भी वो अभी भी कमाल कर रहे हैं...ए आर रहमान। श्रेयश नाम के यूजर ने लिखा- बहुत ही जबरदस्त टीजर है। आशिकी और सैयारा का बाप आ रहा है.. हम सबका पसंदीदा धनुष। राजीव नाम के यूजर ने लिखा- दिल छू लिया बंदे ने। वसीम खान नाम के यूजर ने लिखा- बहुत दिनों बाद किसी फिल्म को देखने का मन कर रहा है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
ये भी पढ़ें... Box Office: 9 महीने में रिलीज हुईं 1214 मूवी, 7 फिल्म इंडस्ट्री में किसने की सबसे ज्यादा कमाई
