बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की सोमवार यानी 8 दिसंबर को 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्मदिन मनाने फैन्स उनके घर बाहर जमा है, वहीं सनी देओल भी पापा का जन्मदिन मनाने देओल हाउस पहुंच गए हैं। पिछले महीने 24 नवंबर को धर्मेंद्र का निधन हो गया था।
सुपरस्टार धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी हैं। उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को नसराली, पंजाब में हुआ था। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें ही-मैन के नाम से जाना जाता था। सोमवार को उनके जन्मदिन के मौके पर कई फैन्स उनके जुहू वाले बंगले के बाहर इकट्ठा हुए। कईयों के हाथ में उनकी फोटोज भी देखी गईं। वहीं, सनी देओल भी अपने पापा का जन्मदिन मनाने बंगले पर पहुंचे। उनके साथ बेटा राजवीर देओल भी था। आपको बता दें कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को हुआ था। वे काफी समय से सांस लेने की समस्या से जूझ रहे थे। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा।
सनी-बॉबी देओल ने किया पापा धर्मेंद्र को याद
धर्मेंद्र के जन्मदिन पर सनी और बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर पापा को याद किया। सनी ने पापा के साथ वाली एक फोटो शेयर कर लिखा- मेरे पापा का आज जन्मदिन है। वो हमेशा मेरे साथ, मेरे अंदर हैं। लव यू एंड मिस यू हमेशा। वहीं, बॉबी देओल ने भी धर्मेंद्र के साथ फोटो शेयर कर लिखा- मेरे प्यारे पापा और हमारे प्यारे धरम, आपकी सोच मैं ये लिख रहा हूं। दुनिया में इतना प्यार नहीं जितना आपने हम सभी को दिया। हर मुस्कुराहट, हर तपकते आंसुओं में साथ निभाया, हर मुश्किल में हाथ बढ़ाया, उस तरह जिस तरह सिर्फ हम सब के धरम कर सकते हैं। आप स्टार बनें तो सबको साथ लेकर हाथ थाम के आगे बढ़ें, किसी का हाथ नहीं छोड़ा। वहीं, धर्मेंद्र के दोनों पोते करन और राजवीर देओल ने भी अपने दादा को याद किया। राजवीर ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो बड़े पापा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, मैं अभी भी आपकी आवाज सुनता हूं, मुझे पता है आप हमेशा मेरे आस-पास ही रहते हैं। करन ने भी दादा को याद कर लिखा- बड़े पापा, मैं आपको देखते हुए बड़ा हुआ, आप कैसे पेश आते थे, लोगों के साथ कैसा बर्ताव करते थे, लाइफ में चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न आए, आप हमेशा विनम्र रहते थे। मुझे इन सबकी याद आती हैं, जिन्हें शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
ये भी पढ़ें... Dharmendra के कमाए वो 125 रुपए, जिनकी वजह से 19 की उम्र में हुई थी उनकी पहली शादी
धर्मेंद्र के बारे में
धर्मेंद्र ने 25 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 1960 में आई दिल भी तेरा हम भी तेरे थी। हालांकि, मूवी खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद आई उनकी फिल्म शोला और शबनम, अनपढ़, बंदिनी, आई मिलन की बेला हिट रही। फिर उन्होंने लगातार कई हिट दी। उन्होंने अपने करियर में 300 फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें अगस्त्य नंदा लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इसके डायरेक्टर श्रीराम राघवन हैं।
ये भी पढ़ें... हेमा मालिनी को सताई धर्मेंद्र की याद, बर्थ एनिवर्सरी पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 'कोशिश कर रही हूं'
