Dharmendra Message For Fans: 89 साल के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते रहते हैं। वहीं, हाल में ही उन्होंने एक वीडियो शेयर फैन्स को खास मैसेज दिया और हेल्थ को लेकर सर्तक रहने को कहा।
KNOW
Dharmendra Share Health Video: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने एक खूबसूरत जिंदगी जीने के लिए अच्छी सेहत बनाए रखने पर जोर दिया। सोमवार सुबह उन्होंने हेल्थ के बारे में बात करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने सभी से अपनी-अपनी सेहत पर खास ध्यान देने की अपील की है। आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री हीमैन के नाम से फेमस धर्मेंद्र इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं।
वीडियो शेयर कर क्या बोले धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर कर कहा- "दोस्तों, जिंदगी बहुत खूबसूरत है और इसकी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए सेहत का अच्छा होना बहुत जरूरी है। सेहत है तो आप सब कुछ एन्जॉय कर सकते हैं। तो मैं आपको आज एक मैसेज दे रहा हूं, हमेशा देता रहता हूं कि सेहत का ख्याल रखे और नेक बनिए। आप सभी को प्यार।" धर्मेंद्र के वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। सबसे पहले उनकी बेटी ईशा देओल ने कमेंट करते हुए ढेर सारे दिल वाले इमोजी शेयर किए। जूली बीर नाम की यूजर ने लिखा- आपसे सहमत हूं। अहमद अली नाम के यूजर ने लिखा- आपका मैसेज सिर आंखों पर। तोमर जाट नाम के यूजर ने लिखा- ताऊजी को राम राम। वेद थापर नाम के यूजर ने लिखा- वाह, बहुत ही नेक सलाह दी है आपने।
ये भी पढ़ें... Suniel Shetty के पास है कितनी दौलत और कहां तक पढ़े हैं? यहां जानें सबकुछ
धर्मेंद्र के अपकमिंग प्रोजेक्ट
धर्मेंद्र अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। वे आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। 2024 में आई इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी। उनकी अपकमिंग फिल्म इक्कीस है। डायरेक्टर श्रीराम राघवन की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक वॉर फिल्म बसंतर की लड़ाई के बैकड्रॉफ पर बेस्ड है,जो भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था।
ये भी पढ़ें... Hrithik Roshan की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या वॉर का रिकॉर्ड तोड़ेगी वॉर 2?
धर्मेंद्र का फिल्मी करियर
धर्मेंद्र ने कम उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे 1960 में आई थी। 60 के दशक में वे आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर, आए दिन बहार के जैसी फिल्मों में नजर आए। 70 के दशक में उन्होंने हेमा मालिनी के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया। दोनों ने चरस, सीता और गीता, चाचा भतीजा, अली बाबा और 40 चोर, राजा जानी, जुगनू, दोस्त, शोले, शराफत, तुम हसीन मैं जवान, पत्थर और पायल, प्रतिज्ञा, ड्रीम गर्ल, बगावात, राजपूत, राजतिलक सहित अन्य फिल्मों में काम किया।
