Dhurandhar BO Collection: रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 7 दिनों में करोड़ों की कमाई की है और 200 करोड़ के करीब है। यह एक अंडरकवर जासूस के कराची मिशन पर आधारित है।
Dhurandhar Box Office Collection Day 7: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जब से यह फिल्म आई है, तब से यह ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था। वहीं अब इसने रिलीज के सातवें दिन भी धमाका कर दिया है।
'धुरंधर' ने सात दिनों में की कितनी कमाई ?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'धुरंधर' ने रिलीज के पहले दिन 28 करोड़, दूसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 43 करोड़, चौथे दिन 23.25 करोड़, पांचवें दिन 27 करोड़ और छठे दिन 27 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। वहीं इस फिल्म ने सातवें दिन 6 बजे तक 13.77 करोड़ रुपए की कमाई है। ऐसे में इस फिल्म की कुल कमाई 194.02 करोड़ हो गई है। इन आंकड़ों को देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि यह फिल्म आने वाले कुछ ही दिनों में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
साल 2025 में 'छावा' ही एक ऐसी फिल्म है, जिसने एक हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं अब 'धुरंधर' साल की दूसरी ऐसी फिल्म होने वाली है, जो एक हफ्ते के अंदर 200 करोड़ क्लब में एंट्री करेगी।
ये भी पढ़ें ..
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Prediction: क्या धुरंधर की आंधी में टिक पाएगी कपिल शर्मा की मूवी?
क्या है फिल्म ' धुरंधर ' की कहानी ?
फिल्म 'धुआंधार' सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर सिंह इसमें एक अंडरकवर जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। यह एक एक्शन, स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जो कराची में आतंकी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए भेजे गए एक सीक्रेट एजेंट के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें रणवीर सिंह के साथ-साथ अर्जुन रामपाल , संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सौम्या टंडन, सारा अर्जुन और आर. माधवन लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
