सार
फिल्म 'गदर 2' की सफलता को देखकर इसके मेकर अनिल शर्मा इसे ऑस्कर में भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह फिल्म इस अवॉर्ड को डिजर्व करती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज के 21 दिनों में ही 481.85 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। अब फिल्म की सफलता को देखकर इसके मेकर्स इसे ऑस्कर में भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर ये फिल्म आने वाले समय में ऑस्कर में जाती है और जीत जाती है, तो यह मेकर्स के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
गदर 2 को ऐसे ऑस्कर में भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं अनिल शर्मा
अनिल शर्मा ने कहा, 'गदर नहीं गई थी तो मुझे नहीं पता कि गदर-2 कैसे जाएगी पर हम इस पर काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि गदर 2 भी ऑस्कर में जानी चाहिए। यह फिल्म इतना तो डिजर्व करती है। गदर भी डिजर्व करती थी। उसकी कहानी 1947 के बंटवारे पर बेस्ड थी और हमने वो कहानी एक दम अलग अंदाज में पेश की थी। वो नई और ओरिजिनल कहानी थी और गदर 2 भी कुछ ऐसी ही है।'
अनिल शर्मा ने अवॉर्ड न मिलने पर जाहिर की नाराजगी
अनिल ने आगे कहा, 'मैं 40 साल से काम कर रहा हूं पर ऐसा लगता है जैसे मैंने कोई काम ही नहीं किया है। मुझे नहीं पता कि अवॉर्ड पैनल में कौन बैठता है पर वो मुझे कभी कोई अवॉर्ड नहीं देते। हमने अपने काम से लोगों का प्यार जीता है पर सच कहूं तो अब हम भी एक अवॉर्ड जीतना चाहते हैं। पर मुझे इसकी उम्मीद नहीं क्योंकि मुझे पता है कि मुझे अवॉर्ड नहीं मिलेगा। मैं अवॉर्ड के लिए कभी लॉबी नहीं कर सकता।'
आपको बता दें 'गदर 2' की कहानी तारा सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को सीमा पार करने में मदद करता है, क्योंकि उसे पाकिस्तान में बंदी बना लिया गया जाता है। 'गदर' का पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अमरीश पुरी, ओम पुरी और लिलेट दुबे भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने उस समय 250 करोड़ की कमाई की थी।
और पढ़ें..
21वें दिन BOX OFFICE पर हांफने लगी थी पठान पर जारी है गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई