सार

'सनम बेवफा' के म्यूजिक डायरेक्टर मशहूर संगीतकार महेश रामप्रसाद शर्मा(संगीतकार प्यारेलाल के भाई) का 6 अगस्त को निधन हो गया। वे दुबारा म्यूजिक लाइन में कमबैक करना चाहते थे। पढ़िए Asianetnews हिंदी से बातचीत करते हुए कैसे छलक पड़ी एक बेटे की पीड़ा..

मुंबई. 1991 में आई सुपर-डुपर म्यूजिकल हिट 'सनम बेवफा' के म्यूजिक डायरेक्टर मशहूर संगीतकार महेश रामप्रसाद शर्मा(संगीतकार प्यारेलाल के भाई) का 6 अगस्त को निधन हो गया। वे दुबारा म्यूजिक लाइन में कमबैक करना चाहते थे। वे मृत्यु से 2 दिन पहले तक धुनें बनाते रहे, लेकिन उनकी यह इच्छा अधूरी रह गई। पढ़िए Asianetnews हिंदी से बातचीत करते हुए कैसे छलक पड़ी एक बेटे की पीड़ा...

दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर महेश शर्मा की कहानी, सलमान खान और सुनील शेट्टी ने कभी याद नहीं किया

महेश शर्मा के बेटे और चर्चित म्यूजिक कंपोजर-डायरेक्टर गुरु. एम शर्मा अपने पिता की अंतिम इच्छा को बयां करते हुए भावुक हो उठे। उन्हें इस बात का भी दु:ख है कि जिस फिल्म इंडस्ट्री को उनके पिता ने पूरी जिंदगी दी, उन्हें मित्र किशोर शर्मा के साथ जोड़ी टूटने के बाद किसी ने पूछा तक नहीं। (फोटो-बायें से दिवंगत महेश शर्मा के साथ बेटे गुरु शर्मा)

गुरु ने कहा-"जिस 'सनम बेवफा' ने सलमान खान का कमबैक कराया, जिस बलवान-1992 ने सुनील शेट्टी(अन्ना) को स्टार बनाया...महेश शर्मा को उम्मीद थी कि उनकी मदद से वे भी कमबैक कर पाएंगे, लेकिन उनसे मिलना तो दूर, बात तक नहीं हो सकी। मेरे पापा के कम्पोज किए गाने- चूड़ी मजा न देगी-कंगन मजा न देना और मुझे अल्ला की कसम जैसे गाने आज भी सुने जाते हैं। बलवान फिल्म के गाने भी हिट हुए। दुर्भाग्य है कि मेरे पापा फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करना चाहते थे, लेकिन ये लोग बड़े हो चुके हैं कि पापा उन तक पहुंच नहीं पाए। वे हमेशा यही कहते थे कि उन्हें फिर से म्यूजिक देना है, सलमान खान से मिलना है...अन्ना से मिलना है, ताकि मदद मिले।"

(मशहूर संगीतकार दिवंगत महेश शर्मा की पुरानी और नई तस्वीर)

महेश शर्मा हॉस्पिटल में एडमिट होने के बावजूद गाना कम्पोज करते रहे

गुरु शर्मा बताते हैं कि पापा मरते दम तक यानी जब वो 6 अगस्त को हॉस्पिटल में भर्ती थे, तब तक गानों की धुन बनाते रहे। फोन में रिकॉर्ड करते रहे। ये उम्मीद लगाते रहे कि वो ठीक होकर प्रोड्यूसर के पास जाएंगे। वो कहत थे-सलमान से मिलूंगा...मैं अन्ना से मिलूंगा..उनसे बात करूंगा कि मुझे आज भी काम करना है। आज भी मुझ में वो ही ताकत है...मेरी कम्पोजिशन भी वही है, जो पहले थी।"

ख्यात संगीतकार महेश शर्मा के बेटे गुरु एम शर्मा ने सुनाया किस्सा

गुरु शर्मा ने बताया-"उन्होंने मेरे साथ भी एक म्यूजिक कंपोज किया था। ये इंडस्ट्री कैसी है, आपको पता ही है, जब उनकी जोड़ी(किशोर शर्मा) टूट गई, तो ये हो गया था कि अब ये क्या काम करेंगे? इस तरह लोगों ने काम देना बंद कर दिया। मेरे ताऊजी प्यारेलाल जी और लक्ष्मीकांत जी में भी जब झगड़ा हुआ था, तब पूरी इंडस्ट्री यह कह रही थी कि पहले इनको एक करो, अलग काम मत दो। फिर लता आंटी ने उन्हें फिर से एक कराया। पापा को लेकर इंडस्ट्री क्या सोच रही थी, मेरे पास कहने को शब्द नहीं है।"

दिवंगत संगीतकार महेश शर्मा के बेटे ने कही बड़ी बात

गुरु शर्मा अपने पिता की अधूरी इच्छा को पूरा करने का संकल्प लेते हुए रो पड़े। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री ने भले उनके पिता को भुला दिया, लेकिन वे उनका काम आगे लाकर रहेंगे।

टी सीरिज से लेकर मीका सिंह जैसे गायकों के साथ काम कर चुके गुरु शर्मा कहते हैं-"पापा की बात सलमान खान और अन्ना तक नहीं पहुंची, ये बड़ी आश्चर्य की बात है। जबकि उनके करियर में मेरे पापा का बहुत बड़ा हाथ रहा है। मेरे पापा अपने काम को लेकर बहुत कमिटेड थे। वो हमेशा कहते थे कि बेटा जब तू भी जाएगा, तो सेट पर काम करते हुए ही जाना। मैं बस यही चाहता हूं कि पब्लिक को पता चले कि वो काम करना चाहते थे"

डिजास्टर है इंडिया का हेल्थ सिस्टम, ऐसा क्यों बोले दिवंगत संगीतकार महेश के बेटे गुरु शर्मा?

गुरु शर्मा ने दु:ख जताया कि उनके पिता ठीक होकर घर वापस आ सकते थे, लेकिन इंडिया का हेल्थ सिस्टम डिजास्टर है। मैं किसी एक हॉस्पिटल का नाम नहीं लूंगा, लीलावती से लेकर उनका कई बड़े अस्पतालों में इलाज चला, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही से वे घर नहीं लौट सके। पूरा मेडिकल सिस्टम फेल्योर दिखा।

प्यारेलाल के भाई महेश शर्मा का ड्रीम अधूरा रह गया

गुरु बताते हैं-"मेरे पापा को तीन से चार महीने हो गए थे, एक निवाला नहीं खाया जा रहा था। खाते ही उल्टी हो जाती थी। एक घूंट पानी पीते थे, लेकिन उस आदमी को हमेशा यही था कि गाना करना है। काम करना है,सलमान के पास जाना है। अजय देवगन के साथ मैंने काम किया है, अक्षय कुमार से मिलना है। लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया। हॉस्पिटल में भर्ती होने से एक दिन पहले पहले रात 2 बजे पापा ने मम्मी को उठाया और कहा-राोहिणी सुनो मैंने शंकर भगवान का गाना बनाया है। गुरु ये गाना रिकॉर्ड करेगा और ये गाना बहुत हिट होगा। उस आदमी के हलक से खाना और पानी नीचे नहीं उतर रहा था, लेकिन वो म्यूजिक बना रहा था।"

यह भी पढ़ें

प्यारेलाल के भाई और फिल्म 'सनम बेवफा' फेम मशहूर संगीतकार महेश शर्मा का निधन

फिल्ममेकर सुनील सालगिया ने अपने पहले ही 'नॉवेल' में ऐसा क्या लिखा कि चर्चा में आया?