- Home
- Entertainment
- Bollywood
- गोविंदा ने रिजेक्ट की ये 5 हिट फ़िल्में, कोई सनी देओल तो कोई अनिल कपूर को मिली
गोविंदा ने रिजेक्ट की ये 5 हिट फ़िल्में, कोई सनी देओल तो कोई अनिल कपूर को मिली
बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में और एक मशहूर टीवी शो ठुकराया। ग़दर से लेकर देवदास तक, जानिए इनके बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बॉलीवुड में हीरो नं. 1 के नाम से मशहूर गोविंदा ने अपने करियर में कई फिल्मों को ठोकर मारी है। खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर फ़िल्में सक्सेसफुल रही हैं। जानिए गोविंदा द्वारा छोड़ी गई टॉप 5 फिल्मों और एक टीवी शो के बारे में...
1. ग़दर : एक प्रेम कथा (2001)
गोविंदा की मानें तो अनिल शर्मा ने पहले 'ग़दर : एक प्रेम कथा' उन्हें ऑफर की थी। लेकिन उन्होंने गालियों की वजह से यह फिल्म छोड़ दी थी। सनी देओल ने उन्हें रिप्लेस किया और लगभग 19 करोड़ में बनी यह फिल्म 76.88 करोड़ रुपए कमाकर ब्लॉकबस्टर रही।
2.चांदनी (1989)
बताया जाता है कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में विनोद खन्ना वाला रोल पहले गोविंदा को ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इसे रिजेक्ट कर दिया था।
3. देवदास (2002)
शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित स्टारर इस फिल्म में गोविंदा को जैकी श्रॉफ वाला रोल यानी चुन्नीलाल का किरदार ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाने से मना कर दिया था। यह फिल्म भारत में 41 करोड़ रुपए कमाकर हिट साबित हुई थी।
4. ताल (1999)
डायरेक्टर सुभाष घई की यह फिल्म गोविंदा को ऑफर हुई थी। लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए और यह अनिल कपूर के पास चली गई। सेमी हिट रही इस फिल्म ने 21.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
5.स्लमडॉग मिलियनेयर (2008)
बताया जाता है कि यह ब्रिटिश ड्रामा पहले गोविंदा को ऑफर की गई थी। उन्होंने ऑफर ठुकराया तो यह अनिल कपूर को मिल गई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
6. टीवी शो महाभारत (1988)
बी. आर. चोपड़ा ने इस शो के लिए गोविंदा को अप्रोच किया था। वे चाहते थे गोविंदा इसमें कोई रोल करें। लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।