कौन सी है वो फिल्म जिससे Prakash Raj ने बॉलीवुड में मारी थी एंट्री
Prakash Raj Bollywood Debut Film: भारत में बैन पाकिस्तानी फिल्म अबीर गुलाल पर रिएक्ट कर प्रकाश राज फिर चर्चा में आ गए हैं। इसी मौके पर आपको प्रकाश राज के बॉलीवुड के बारे में बता रहे हैं।

साउथ के साथ बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाने वाले प्रकाश राज फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने भारत में बैन पाकिस्तानी फिल्म अबीर गुलाल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे गलत बताया है।
प्रकाश राज ने फिल्म अबीर गुलाल को बैन करने पर कहा कि वे किसी फिल्म को बैन करने के पक्ष में नहीं हैं। फिर चाहे फिल्म कैसी भी हो या प्रोपेगैंडा हो, उसे रिलीज होने दे। बैन करने के लिए लोग है, उनका अधिकार है। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा- आप किसी फिल्म को बैन नहीं कर सकते, जबकि तक कि उसमें पो*ग्राफी या चाइल्ड एब्यूज के बारे में ना हो। लेकिन वो भी प्रक्रिया के तहत ही हो।
वैसे, आपको बता दें कि प्रकाश राज विवादों के साथ अपनी फिल्मों को लेकर खूब लाइमलाइट में रहते हैं। आइए, जानते हैं उनकी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में...
ज्यादातर लोगों को लगता है कि प्रकाश राज ने सलमान खान की फिल्म वॉंटेड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने 2002 में आई फिल्म शक्ति:द पावर से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने एक शॉर्प शूटर का किरदार निभाया था।
प्रकाश राज 2004 में आई फिल्म खाकी में भी नजर आए। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। फिल्म में प्रकाश राज ने एसीपी श्रीकांत नायडू का रोल निभाया था।
फिल्म शक्ति:द पावर और खाकी दोनों ही फिल्मों में प्रकाश राज के छोटे-छोटे रोल थे। फिर 2009 में उन्होंने सलमान खान की वॉंटेड से फुल फ्लैश एंट्री मारी। फिल्म में उन्होंने विलेन गनी भाई का रोल निभाया था। इसी फिल्म से वे लाइमलाइट में भी आए।
प्रकाश राज ने बुड्ढा होगा तेरा बाप, सिंघम, दबंग 2, मुंबई मिरर, भाग मिल्खा भाग, जंजीर, सिंह साब द ग्रेट, हीरोपंती, एंटरटेनमेंट, गोलमाल अगेन अटैक, मेजर, सलाम वेंकी जैसी फिल्मों में काम किया।
कई विवादों के बाद भी प्रकाश राज फिल्मों में एक्टिव हैं। वे तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में लगातार काम कर रहे हैं। फिल्मों के अलावा वे वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी की हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

