Gadar 3 Update: फिल्म गदर 3 को लेकर धांसू अपडेट सामने आया है। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कन्फर्म किया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है। उन्होंने ये भी साफ किया है कि अमीषा पटेल को लेकर अब कोई विवाद नहीं है। बता दें कि गदर 2 ने जमकर कमाई की थी।
Anil Sharma Confirms Gadar 3: गदर सीरीज की अभी तक दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। इसी बीच मूवी डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इसके तीसरे पार्ट को लेकर अपडेट शेयर किया है, जिसे सुनने के बाद फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं। डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और अगले 2 साल में ये फ्लोर पर आ जाएगी। इसी बीच उन्होंने मूवी की एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ चल रहे विवाद पर भी चुपी तोड़ी और बताया कि अब सबकुछ ठीक है।
किस बात को लेकर था अनिल शर्मा-अमीषा पटेल में विवाद
गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 3 को लेकर अपडेट शेयर करने के साथ अमीषा पटेल के साथ चल मनमुटाव को लेकर भी बात की। दरअसल, गदर 2 को लेकर अमीषा ने विरोध जताया था कि उनकी जानकारी के बिना क्लाइमैक्स बदल दिया गया था। एक इंटरव्यू में शर्मा ने उन्हें मूडी कहा और बताया कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है फिर भी वे उन्हें अपनी फैमिली का हिस्सा मानते हैं। ये पूछने पर कि अब उनके साथ रिलेशन कैसे हैं, पर उन्होंने न्यूज 18 शोशा से कहा- "अमीषा के साथ रिलेशन अब बहुत अच्छे हैं। वक्त के साथ-साथ सब चीजें सही हो जाती हैं। हालांकि, खबरों की मानें तो अमीषा ने गदर 3 के लिए एक और शर्त रखी है कि वो सकीना का किरदार तभी निभाएंगी जब तारा सिंह के साथ उनकी लव स्टोरी कहानी का मैन पार्ट होगी। इस बारे में पूछे जाने पर, अनिल ने कहा-"सकीना और तारा गदर का अभिन्न अंग हैं। लेकिन हम गदर 3 की रिलीज से पहले उनके किरदार के बारे में और बात करेंगे। हमें उम्मीद है कि अगले दो सालों में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। हम स्क्रिप्ट पर काम कर चुके हैं। इसमें तारा और जीते की कहानी पर फोकस रहेगा।"
ये भी पढ़ें... Sidharth Malhotra vs Janhvi Kapoor: कौन ज्यादा अमीर, किसकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन हाई
कैसा रहा गदर सीरीज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
2001 में आई अनिल शर्मा की फिल्म गदर एक प्रेमकथा ने बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया था। 18.5 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 133 करोड़ का बिजनेस किया था। 22 साल बाद इसका सीक्वल गदर 2 2023 में आया था। इस फिल्म का जलवा देखने लायक था। 60 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 691.08 करोड़ का बिजनेस किया था। दोनों ही फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में थे।
