- Home
- Entertainment
- Bollywood
- दीपिका पादुकोण से 3 गुना अमीर है SRK की पत्नी, दौलत इतनी बन जाए कांतारा जैसी 13 फिल्में
दीपिका पादुकोण से 3 गुना अमीर है SRK की पत्नी, दौलत इतनी बन जाए कांतारा जैसी 13 फिल्में
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान 55 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 8 अक्टूबर 1970 को दिल्ली में हुआ था। गौरी बिजनेसवुमन के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। उनकी प्रोड्यूस की कई मूवीज हिट रही। जानते हैं उनकी प्रॉपर्टी, लग्जरी लाइफस्टाइल और बिजनेस के बारे में।

गौरी खान की लग्जरी लाइफस्टाइल
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करती हैं। उनके पास देश-विदेश में लग्जरी बंगले और अपॉर्टमेंट्स हैं। वे कई ब्रांडेड गाड़ियों की मालकिन हैं। वे कई इंटरनेशनल ब्रांडेड के आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं।
गौरी खान की संपत्ति
बात गौरी खान की संपत्ति की करें तो उनके पास मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से भी 3 गुना ज्यादा दौलत है। लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट की मानें तो वे करीब 1600 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। दीपिका के पास 500 करोड़ की संपत्ति है। वहीं, गौरी की दौलत में हालिया रिलीज फिल्म कांतारा चैप्टर 1 जैसी 13 फिल्में बनाई जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें... शाहरुख खान पहली बार अरबपतियों की लिस्ट में, ये हैं बॉलीवुड के TOP 5 सबसे अमीर स्टार्स
गौरी खान का बिजनेस
गौरी खान फिल्म या एक्टिंग फील्ड से नहीं हैं लेकिन उनकी रईसी देखने लायक है। वे सक्सेसफुल बिजेनसवुमेन हैं। उनका इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस हैं। इसके अलावा मुंबई में उनका एक रेस्तां टोरी है। उनकी सालाना कमाई 100 करोड़ के करीब है।
गौरी खान ने डिजाइन किए है कई स्टार्स के घर
गौरी खान ने बॉलीवुड के कई स्टार्स के घर को डिजाइन किया है। इनमें रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, मुकेश अंबानी, रोबेर्टो केवाली, जैकलीन फर्नांडिस के नाम शामिल हैं।
गौरी खान ने प्रोड्यूस की कई फिल्में
बिजेनसवुमेन के साथ गौरी खान फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। वे फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर हैं। उन्होंने मैं हूं ना, ओम शांति ओम, रा वन, चेन्नई एक्सप्रेस, माई नेम इज खान, बिल्लू, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, रईस, जवान, डंकी सहित फिल्में प्रोड्यूस की हैं।
गौरी खान कार कलेक्शन
गौरी खान के पास शानदार ब्रांडेड कारों का कलेक्शन हैं। उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, मर्सिडीज मेबैक, मर्सिडीज एस-क्लास, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज कनवर्टिबल, ऑडी ए 8 जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है।
गौरी खान के बंगले
गौरी खान का अलीबाग में 15 करोड़ का बंगला है। दुबई में उनका एक विला है। लंदन में भी एक घर है, जिसकी कीमत 172 करोड़ बताई जाती है। जुहू में एक स्टूडियो है, जिसकी कीमत 150 करोड़ है।
ये भी पढ़ें... Filmfare Awards 2025: कौन होस्ट और कौन परफॉर्मर, कहां होगा अवॉर्ड फंक्शन- पढ़ें डिटेल