Govinda-Sunita Ahuja Divorce: हाल ही में खबर आई कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने उनसे तलाक लेने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है। इसी बीच गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने एक बड़ा खुलासा कर सभी को चौंका दिया है। आइए, जानते हैं क्या कहा वकील ने…
Govinda-Sunita Ahuja Divorce Latest Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादी खतरे में पड़ गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों का रिश्ता तलाक की कगार पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं सुनीता ने पति से तलाक लेने के लिए फैमिली कोर्ट में केस भी फाइल कर दिया है। इसी बीच गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने तलाक की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दोनों के बीच सब कुछ सुलझ रहा है। एक पारिवारिक सूत्र ने बताया कि दोनों गणेश चतुर्थी साथ ही मनाएंगे।
गोविंदा-सुनीता आहूजा का तलाक
सुनीता आहूजा द्वारा कोर्ट में दायर की अर्जी के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने 38 साल बाद शादीशुदा जिंदगी को खत्म करने कै फैसला लिया है। तलाक की चर्चाओं के बीच, गोविंदा के वकील ललिता बिंद्रा ने वायरल खबरों और अफवाहों पर स्टेटमेंट जारी किया है। एनडीटीवी से बात करते हुए बिंद्रा ने कहा- "कोई केस नहीं है सब सुलझ रहा है, लोग सिर्फ पुराने मामले उछाल रहे हैं।" ईटाइम्स से बात करते हुए गोविंदा के एक करीबी दोस्त ने भी दोनों के अलग होने की अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि उनकी शादी को 38 साल हो गए हैं। हर कपल की तरह उनकी लाइफ में भी उतार-चढ़ाव आते रहे हैं। गोविंदा, सुनीता को कभी नहीं छोड़ेंगे। दोनों के रिश्ते के पर बात करते हुए दोस्त ने कहा, "गोविंदा उसके बिना खत्म हो जाएगा। वो उसे संभालती है, उसके मूड को कंट्रोल करती है। भले ही मामला अदालत में चला गया हो लेकिन कपल अपने मतभेदों को सुलझा लेगा, जैसा कि वे हमेशा से होता आ रहा है।" बता दें कि हाउटरफ्लाई के पास वो दस्तावेज, जिससे कपल के अलग होने की खबर फैल गई, जिनमें बताया गया था कि सुनीता ने 5 दिसंबर, 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी। अदालत ने गोविंदा को तलब किया था, उन्होंने मई 2025 में कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद ही जवाब दिया।
ये भी पढ़ें... Govinda की 7 सबसे महाबकवास फ़िल्में, गलती से भी देख लीं तो होने लगेगा सिर दर्द
क्यों गोविंदा से अलग रहने लगी थीं सुनीता आहूजा
सुनीता आहूजा ने पहले बताया कि गोविंदा के राजनीतिक करियर के कारण दोनों कई साल पहले अलग रहने लगे थे। उन्होंने बताया था- 'अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्हें राजनीति में शामिल होना था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। अब जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहनकर घर में घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने ऑफिस ले लिया था।' उन्होंने बताया कि वह और उनकी बेटी एक अलग जगह पर शिफ्ट हो गए थे। वहीं, फरवरी 2025 में जब सुनीता से उनकी शादी में चल रही खटपट के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था-"अगर इस दुनिया में कोई मुझे और गोविंदा को अलग करने की हिम्मत करता है, तो वो आगे आए।"
